New Delhi, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में देशवासियों को त्योहारों की खुशियों की बधाई दी और विशेष रूप से छठ महापर्व को लेकर अपनी भावनाएं साझा की. उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में त्योहारों का उल्लास देखने को मिल रहा है.
Prime Minister ने अपने संबोधन में कहा, ”पूरे देश में इस समय त्योहारों का उल्लास है. हम सब ने कुछ दिन पहले दीपावली मनाई है और अभी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं. घरों में ठेकुआ बनाया जा रहा है. जगह-जगह घाट सज रहे हैं, बाजारों में रौनक है, और हर तरफ श्रद्धा, अपनापन और परंपरा का संगम दिख रहा है.”
Prime Minister मोदी ने छठ पूजा में शामिल महिलाओं की निष्ठा और समर्पण की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि छठ का महापर्व न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि यह समाज और प्रकृति के बीच गहरी एकता का भी प्रतीक है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं जिस समर्पण और निष्ठा से इस पर्व की तैयारी करती हैं, वो अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है. छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता का प्रतिबिंब है.”
Prime Minister ने आगे कहा, ”छठ के घाटों पर समाज का हर एक वर्ग एक साथ खड़ा होता है. ये दृश्य भारतीय सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है.”
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आप देश और दुनिया के किसी भी कोने में अगर मौका मिले, तो छठ उत्सव में जरूर हिस्सा लें.”
अंत में Prime Minister ने सभी देशवासियों को, खासकर बिहार, Jharkhand और पूर्वांचल के लोगों को, छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक भावना को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता और अपनेपन की भावना को भी बढ़ाता है.
–
पीके/एएस
You may also like

इजरायल से हारने के बाद हमास का 'पुनर्जन्म' प्लान, कतर-तुर्की का समर्थन, सऊदी का साथ नहीं मिला तो फंस जाएंगे नेतन्याहू?

कंबोडिया और थाईलैंड में वर्षों से चल रहा सैन्य गतिरोध खत्म, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ शांति समझौता

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने फेंकी सिर्फ चार गेंदें, जानिए क्या थी वजह?

केवल एक वीक सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से` बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग!!..

खंडवा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ




