पटना, 30 अप्रैल . आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पीएम मोदी की ओर से तीनों सेनाओं को मिली खुली छूट पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर सबको विश्वास है और यकीन है कि निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लिया जाएगा.
29 अप्रैल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी आजादी दी है. सेना अपने हिसाब से अब आतंकवाद का खात्मा करेगी.
बुधवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सेना के शौर्य पर हिंदुस्तान को भरोसा हमेशा से रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि हमारी सेना पहलगाम आतंकी घटना का बदला लेगी. पहलगाम में हमारे निर्दोष 26 लोग मारे गए. हमें पूरा भरोसा है कि हमारे जवान उनकी जान का बदला लेंगे, आज पूरा देश भी इसी ओर देख रहा है. सेना जो भी कार्रवाई करेगी, पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता और हमला करने की बात करता है, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज पाकिस्तान से लेकर उनके आतंकवादी ठिकानों पर सेना की ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सभी दल सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी ने सीसीएस बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें सिंधु जल संधि भी शामिल है. इस संधि को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से गीदड़ भभकी मिल रही है. पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर भारत में सभी दल एकजुट होकर बारी-बारी से जवाब दे रहे हैं. हाल ही में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल राजनीतिक दलों ने स्वीकार किया है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कार्रवाई, फैसला लेगी, देश सरकार के साथ है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
CSK vs PBKS Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
Pizza और चाकलेट खाने वालों थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना 〥
रनवे पर उड़ान भरने जा रही थी Air India Express की फ्लाइट अचानक मचा हड़कंप, जानिए क्या थी वजह ?
Chainsaw Man Chapter 202: Denji और Yoru के बीच टकराव
कान में मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं कश्मीरी महिलाएं? वजह है बड़ी दिलचस्प 〥