नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी देश और मानवता के दुश्मनों को मिटाने के मिशन में लगे हुए हैं. इस मिशन में पूरा देश, इसका हर हिस्सा एकजुट है. इन अत्याचारियों के अपराधों और क्रूरता को कुचलने के जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ पूरे देश की जनता और बच्चा-बच्चा एक स्वर में बोल रहा है कि इनका खात्मा होना चाहिए. हालांकि, मुझे इस बात का अफसोस है कि जिस देश से आतंकवाद की खेती हो रही है और कुछ लोग वहां अमन की उपज को पैदा करने में लगे हुए हैं. आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के शासक जिम्मेदार हैं.”
उन्होंने विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा, “इस पर फैसला सरकार को लेना है. मगर, मुझे ऐसा कोई दिन याद नहीं आता है, जब हमारे दुश्मन देश की तरफ से युद्ध जैसा माहौल बनाया जा रहा है और हमारे देश में संसद का विशेष सत्र हुआ हो. हालांकि, कुछ चुनिंदा मौकों पर ही विशेष सत्र का आयोजन किया गया था, लेकिन उनमें से एक भी सत्र युद्ध को लेकर नहीं था. इस पर संसद या सरकार को तय करना होगा. मुझे लगता है कि इस समय हमारी यही प्राथमिकता होनी चाहिए कि जल्लादों का खात्मा किया जाए और इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है.”
मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में मोदी की आलोचना करना, अब भारत की आलोचना का हिस्सा बनता जा रहा है, जो अब धीरे-धीरे भारत की आलोचना की साजिश का रूप लेती जा रही है. 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की आलोचना करना राजनीति का एक हिस्सा बन गया है.
उन्होंने कहा, “देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और इस आतंकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ठोस निर्णय लेंगे, जिसमें पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार
लंबित योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज से मिली दीपिका
भाखड़ा नहर जल विवाद : हरियाणा के सीएम सैनी ने भगवंत मान को लिखा पत्र, जल संकट पर जताई गंभीर चिंता
अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई ने 37 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की, चार गिरफ्तार
एआईएमपीएलबी का वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन का आह्वान, 30 अप्रैल को 15 मिनट के लिए लाइट बंद रखने की अपील