बीजिंग, 24 सितंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 सितंबर को राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संवाद और आदान-प्रदान को और मजबूत करने के साथ-साथ चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर, स्वस्थ और सतत दिशा में आगे बढ़ाने पर खुलकर और गहराई से विचार-विमर्श किया.
बैठक में वांग यी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों में अपूरणीय और निर्णायक भूमिका निभाती है. उन्होंने उल्लेख किया कि चीनी President शी चिनफिंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प ने लगातार संपर्क बनाए रखा और तीन बार टेलीफोन पर बातचीत की. इन संवादों ने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार और आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है.
वांग यी ने आगे कहा कि दुनिया की दो प्रमुख शक्तियों के रूप में चीन और अमेरिका को आपसी संवाद और सहयोग को और बढ़ाना चाहिए. इससे न केवल गलतफहमियों और गलत आकलनों से बचा जा सकेगा, बल्कि टकराव और टकराहट की स्थिति से भी बचाव होगा. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों को आपसी लाभकारी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए वैश्विक स्तर पर बड़ी शक्तियों की साझा जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज