पलामू, 19 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपराधियों ने Sunday को दिनदहाड़े 35 वर्षीय हसन अली नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हसन अली Sunday की सुबह करीब आठ बजे सड़क किनारे खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे. उन्होंने हसन अली को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और वहां से थोड़ी दूर ले गए.
आरोपियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की, फिर उसपर धारदार हथियार से कई वार किए और इसके बाद उसे गोली मार दी. बताया गया है कि उसके गले और छाती में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनकर तत्काल Police और परिजनों को सूचना दी. कुछ ही देर में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में Police दल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू की.
Police ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए. बताया जा रहा है कि हसन अली कुछ वर्ष पहले 2020 में एक हत्या के मामले में जेल गया था. रिहा होने के बाद वह कुछ समय तक शहर से बाहर रह रहा था और हाल ही में ही अपने घर लौटा था. वह वॉल पुट्टी और पेंटिंग का काम करता था.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि Police सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
'घर पर इनको हराना..', भारत को हराने के बाद मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान, गिल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार नहीं दिख रही सक्रिय: गोपाल राय
अंगुठे के पास वाली उंगली बताती है वैवाहिक जीवन का` राज, जानिए पति पत्नी में किसकी चलेगी
इस बार दिल्ली में छठ महापर्व पहले से अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा : सीएम रेखा गुप्ता