बीजिंग, 30 सितंबर . चीनी सामाजिक कल्याण कोष ने Tuesday को वर्ष 2024 में राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के संचालन की रिपोर्ट जारी की.
इसके अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष की कुल राशि 33 खरब 22 अरब 46 करोड़ 20 लाख युआन रही. पिछले साल सामाजिक कल्याण कोष की निवेश आय 2 खरब 18 अरब 41 करोड़ 80 लाख युआन रही. निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत रहा.
अपनी स्थापना के बाद से फंड का औसत वार्षिक निवेश रिटर्न 7.39 प्रतिशत है और संचित निवेश आय 19 खरब 99 करोड़ 80 लाख युआन रही.
बताया जाता है कि पिछले साल राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के लिए शुद्ध राजकोषीय आवंटन 69 अरब 64 करोड़ 80 लाख युआन था. वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष को आवंटित राजकोषीय निधि और शेयर की कुल राशि 12 खरब 13 अरब 71 करोड़ 90 लाख युआन थी.
सामाजिक कल्याण कोष के स्वीकृत घरेलू निवेश में बैंक जमा, बांड, शेयर और इक्विटी आदि शामिल हैं. वहीं, स्वीकृत विदेशी निवेश में बैंक जमा जैसे मुद्रा बाजार उत्पाद, बांड, शेयर और जोखिम प्रबंधन के लिए व्युत्पन्न वित्तीय साधन आदि शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
जनरल असीम मुनीर का मुंहलगा है ट्रॉफी चोर मोहसिन, बेगम ने भी दुबई में जमकर बनाया है माल
स्विस घड़ियां, चॉकलेट होंगी सस्ती, और क्या होगा फायदा?
मार्केट गई थी बहू, 2 साल बाद कुएं में मिला कंकाल... रॉन्ग नंबर के बाद लव जिहाद का रूह कंपाने वाला कांड
कृति सेनन की हल्दी रस्म में लहूलूहान होकर पहुंचे धनुष, 'तेरे इश्क में' का टीजर कर देगा इमोशनल
Son of Sardar 2: थियेटर्स में कमाल नहीं दिखा सकी ये फिल्म, लेकिन OTT पर बनी टॉप ट्रेडिंग