अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली के मुकुंदपुर में लड़ाई के बाद गोलीबारी, तीन गिरफ्तार

Send Push

दिल्ली, 18 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डी ब्लॉक मुकुंदपुर-1 में Friday देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जतिन और उसके दोस्तों के बीच Friday रात 9:30 बजे मच्छी बाजार चौक मुकुंदपुर पुर में अंकित नाम के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद, अंकित अपने साथी आयुस, राजा, शिखर उर्फ कबरिया और मनीष उर्फ तोतला के साथ दो बाइकों पर जतिन के घर आया और हवाई फायरिंग कर दी.

गोली की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया था. Police को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जमीन पर चार खाली कारतूस मिले हैं.

शिकायतकर्ता जतिन के बयान के आधार पर भलस्वा डेयरी थाने में First Information Report दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की पहचान कर ली है और मुख्य आरोपी अंकित सहित मनीष और शिखर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष फरार आरोपियों आयुस और राजा को पकड़ने के लिए Police टीमें भेजी गई हैं.

Police अधिकारी ने बताया कि cctv फुटेज और शुरुआती जांच में लड़ाई के बाद गोली चलाने की बात सामने आई है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसी क्रम में Thursday को उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहरी फार्म रोड, नाली के पास अज्ञात हमलावरों ने एक कार पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में कार में सवार एक शख्स को दो गोलियां लगी थीं, जिसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Police के अनुसार शुरुआती जांच में घटनास्थल पर करीब 7 राउंड गोलियां चलने की पुष्टि हुई थी, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावरों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं गई थीं.

एसएके/पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें