Patna, 28 अक्टूबर . जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल और तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर तेज प्रताप यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि वे अपने दम पर कुछ कर सकें तो उन्हें जननायक कहने पर विचार किया जा सकता है.
Patna में राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताते हुए पोस्टर लगाए गए. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “सच्चे जननायक कौन हैं? कर्पूरी जी, लोहिया जी, अंबेडकर और महात्मा गांधी, ये जननायक हैं. लेकिन जो लोग खुद को ‘जननायक’ कह रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.”
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद को भी ‘जननायक’ बताया. हालांकि, तेजस्वी यादव के साथ-साथ राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ऊपर छत्रछाया है. अपने बलबूते पर कुछ करके दिखाएंगे तब मानेंगे.”
उन्होंने यह भी कहा, “मेरे ऊपर (पिता लालू प्रसाद) की छत्रछाया नहीं है. मेरे ऊपर बिहार की गरीब जनता और यहां के युवाओं की छत्रछाया है, जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.”
इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रधान महासचिव और लालू प्रसाद यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी भी तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बताने पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जननायक बनने में समय लगेगा.
‘तेजस्वी यादव को जननायक के रूप में पेश किया जा रहा है’, इस सवाल पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने से कहा, “तेजस्वी को लालू यादव की विरासत मिली है और वे पिछड़े वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें समय लगेगा.”
राजद नेता ने यह भी कहा था कि अगर वे कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव के आदर्शों व दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते रहेंगे और उन पर कायम रहेंगे तो जनता उन्हें निश्चित रूप से ‘जन-रक्षक’ के रूप में पहचानेगी.
–
डीसीएच/
You may also like

चलते-फिरते 'मौत का ताबूत' क्यों बन रहीं स्लीपर बसें? सामने आया बड़ा कारण, जानकर रह जाएंगे दंग

बांग्लादेश: डेंगू से चार मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 270 पार

मंथली एक्सपायरी स्पेशल : 30 मिनट में 350% प्रॉफिट, बस ट्रेंड के साथ रहना और निफ्टी के इस सपोर्ट लेवल पर विश्वास रखना शर्त थी

AUS vs IND T20I: Josh Hazlewood रचेंगे इतिहास, एक साथ तोड़ सकते हैं Mitchell Starc और Pat Cummins का बड़ा रिकॉर्ड

ओवैसी ने जदयू-राजद पर साधा निशाना, बोले-बिहार की जनता को जंगलराज से छुटकारा दिलाना है




