Mumbai , 30 जुलाई . बिजनेसमैन से अभिनेता बने राज कुंद्रा ने पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्होंने फिल्म में पगड़ी पहनने के खास अनुभव को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने बालों को ढककर रखेंगे और सिख धर्म के सिद्धांतों को अपनाएंगे.
राज कुंद्रा ने बताया कि फिल्म ‘मेहर’ में करमजीत सिंह की भूमिका न सिर्फ उनके एक्टिंग करियर के लिए बेहद खास है, बल्कि इससे उनकी सिख धर्म और उसकी परंपराओं से जुड़ाव भी मजबूत हुआ है.
Tuesday को राज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें वह अपनी भूमिका को निभाते हुए पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म के कुछ सीन और शूटिंग के बीटीएस पलों को भी दिखाया गया है. इस पर राज ने बताया कि पहली बार अपनी डेब्यू फिल्म में पगड़ी पहनना सिर्फ रोल का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह उनके दिल को छू लेने वाला एक खास अनुभव था.
उन्होंने लिखा, “मेरी पहली फिल्म ‘मेहर’ में पहली बार पगड़ी पहनना सिर्फ मेरे किरदार का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह मेरे दिल को छू लेने वाला एक खास पल था. उस पगड़ी का वजन मेरे लिए जिम्मेदारी और गर्व लेकर आया. उस दिन से मैंने ठान लिया कि मैं हमेशा अपने बाल ढककर रखूंगा और सिख धर्म के खूबसूरत सिद्धांतों को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी का तरीका बनाकर अपनाऊंगा. पगड़ी ने मुझे अंदर से मजबूती दी, मुझे राह दिखाई, और मुझे उस समुदाय से जोड़ा जिसे मैं बहुत सम्मान देता हूं और अब खुद को उसका हिस्सा समझता हूं. मैं इस सम्मान को पंजाब और उसके लोगों के लिए अपने दिल में प्यार और नम्रता के साथ रखता हूं.”
राज कुंद्रा ने आगे कहा, “मेरी पगड़ी बांधने के लिए और मेरे करमजीत सिंह के किरदार को जीवित करने के लिए फिल्म की टीम को मेरा धन्यवाद. आप सभी सच में बहुत ही अच्छे इंसान हैं.”
फिल्म ‘मेहर’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एएस
The post राज कुंद्रा ने ‘मेहर’ में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- ‘हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा’ appeared first on indias news.
You may also like
2 रुपये की यह एकˈ चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
Durga Ashtami 2025: जाने कब हैं सावन महीने की दुर्गा अष्टमी, इस बार बन रहे ये खास योग
हर महीने 1 लाख कमाने वाले व्यक्ति को इस तरह करना चाहिए अलग अलग जगहों पर निवेश, भविष्य में करोड़ों का होगा फंड
'हाउसफुल 5' में शूट से पहले चित्रांगदा थीं नर्वस, बोलीं- 'माहौल में ढलने के बाद मजा आने लगा'
अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की घोषणा के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, बिखर गए कई कंपनियों के शेयर