New Delhi, 6 नवंबर . देश की सबसे बड़ी Governmentी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) का स्टैंडअलोन मुनाफा वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053.39 करोड़ रुपए हो गया है. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 7,620.86 करोड़ रुपए था.
जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.2 लाख करोड़ रुपए थी, जबकि सॉल्वेंसी रेश्यो एक साल पहले की समान अवधि में 1.98 प्रतिशत से बढ़कर 2.13 प्रतिशत हो गया.
तिमाही के दौरान पॉलिसीधारकों के फंड की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ, जिसके कारण एनपीए वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 6.17 प्रतिशत से घटकर 3.94 प्रतिशत रह गया.
वित्त वर्ष 26 के पहली छमाही में एलआईसी का शुद्ध लाभ 21,040 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 16.36 प्रतिशत अधिक है.
एलआईसी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कुल प्रीमियम आय सालाना आधार पर 5.14 प्रतिशत बढ़कर 2,45,680 करोड़ रुपए हो गई. व्यक्तिगत बिजनेस प्रीमियम बढ़कर 1,50,715 करोड़ रुपए हो गया, जबकि ग्रुप बिजनेस प्रीमियम बढ़कर 94,965 करोड़ रुपए हो गया है.
व्यक्तिगत सेगमेंट में कंपनी का रिन्यूएवल प्रीमियम 6.14 प्रतिशत बढ़कर 1,22,224 करोड़ रुपए हो गया.
एलआईसी के सीईओ और एमडी आर. दोरईस्वामी ने कहा कि कंपनी Government द्वारा बीमा उद्योग के लिए घोषित GST सुधार के सकारात्मक प्रभाव को लेकर बेहद आशावादी है.
दोरईस्वामी ने आगे कहा, “हमारा विश्वास है कि ये बदलाव ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में हैं और India में जीवन बीमा उद्योग के विकास को और तेज करेंगे. एलआईसी के रूप में, हमने यह सुनिश्चित किया है कि GST सुधारों के सभी अपेक्षित लाभ ग्राहकों तक पहुंचें.”
ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2025 रिपोर्ट के अनुसार, एलआईली दुनिया के सबसे मजबूत बीमा ब्रांडों में तीसरा स्थान पर है, जिसने 100 में से 88 का ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (बीएसआई) स्कोर हासिल किया है.
पोलैंड स्थित पीजेडयू ने 94.4 के बीएसआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस का नाम आता है, जो 93.5 के बीएसआई स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है.
–
एबीएस/
You may also like

ब्रिटिश अफसरों के स्वागत में लिखा गया था राष्ट्रगान... BJP MP के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की कांग्रेस ने सुनाई

जब अक्षय संग सगाई पर बोलीं रवीना टंडन- लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती और मेरे मन में टूटी इंगेजमेंट अटकी रही

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

Health Tips- फ्रिज में रखा खाना कितनी देर तक रहता हैं सुरक्षित, जानिए पूरी डिटेल्स




