जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). Rajasthan के बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश से घिरे दासुरिया गांव में भारतीय सेना के जवानों ने बड़ा राहत अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों की जान बचाई. यह अभियान 7 और 8 सितम्बर को गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया.
गांव के सरपंच भंवरलाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर सेना ने यह बचाव कार्य शुरू किया. रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर खराब मौसम और कठिन हालात के बीच 12 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट ने मोर्चा संभाला और 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया.
यह पूरा अभियान एसडीआरएफ, Rajasthan के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ. समय पर की गई इस कार्रवाई से बहुमूल्य जीवन बच सके, जो भारतीय सेना की दृढ़ संकल्प, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है.
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक