Mumbai , 23 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय Actress अंजना सिंह ने छठ महापर्व से पहले भक्ति गीत ‘बिटिया हमार’ रिलीज कर दिया है.
यह गीत विशेष रूप से बेटियों की गरिमा, ममता और छठ मइया के प्रति उनकी श्रद्धा को समर्पित है. गाना सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स के साथ यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जय छठी मइया! ‘बिटिया हमार’ अब रिलीज हो चुका है. यह छठ गीत खास तौर पर हमारी बेटियों के लिए है. यूट्यूब पर जाकर पूरा गीत सुनें.”
पोस्टर में छठ घाट की पारंपरिक छटा और बेटी के भावों का सुंदर चित्रण देखते ही बनता है.
गीत को अदिति रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे मशहूर गायिका कल्पना पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और लिरिक्स दुर्गेश भट्ट ने दिए हैं, जबकि संगीत की जादूगरी अभिषेक तिवारी ने बिखेरी है. गीत की पूरी जिम्मेदारी निर्माता के रूप में अंजना सिंह ने खुद संभाली है.
गीत में छठ पर्व की महिमा को बेहद शानदार तरीके से जीवंत किया गया है. Actress हर शुभ अवसर से पहले प्रशंसकों के लिए गीत रिलीज करती रहती हैं. ऐसे ही Actress ने नवरात्रि के पावन पर्व से पहले ‘शितली मईया’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Actress अंजना की कई फिल्में टीवी और यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें ‘छोटकी दीदी बड़की दीदी’, ‘मासूम हाउसवाइफ’, ‘आपन कहाय वाला के बा’, और ‘किसान बहुरिया’ शामिल हैं, जबकि उनकी ‘बेलन वाली बहू’, ‘चटोरी बहू-2’, ‘कुश्ती’, और ‘महिमा गायत्री मां की’ जल्द आने वाली है.
‘कुश्ती’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें वो रेसलर बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है. फैंस एक्ट्रेस के इस अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

शिल्पा शेट्टी को क्या हो गया? इंस्टा पर कर रहीं 'मौत' की बात, 60 करोड़ धोखाधड़ी केस के बीच रहस्यमयी पोस्ट

जिस हलाल सर्टिफाइड मीट पर मचा बवाल उसका अलीगढ़ में होता है 7 हजार करोड़ का कारोबार! इन देशों में ज्यादा सप्लाई

एनडीए के नेतृत्व में बिहार की अभूतपूर्व प्रगति, महागठबंधन की हालत पतली : अनिल जैन –

रामविलास की कर्मभूमि अलौली सीट पर 'विरासत की जंग'; पशुपति पारस ने बेटे यशराज को उतारा, तो चिराग का JDU को समर्थन

बलरामपुर : अब कन्हर नदी में नहीं बहेंगी पूजन सामग्री, नगर पालिका की नई पहल से लौटी स्वच्छता की उम्मीद




