New Delhi, 22 अक्टूबर . India ने क्रिकेट के मैदान पर पुरुष एशिया कप, महिला विश्व के बाद कबड्डी के मैट पर भी Pakistan को करारी शिकस्त दी है. India ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में पड़ोसी मुल्क को 81-26 से बुरी तरह रौंदा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने Pakistanी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
एशियन यूथ गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम का दबदबा साफतौर पर नजर आ रहा है. India ने बांग्लादेश को 83-19, जबकि श्रीलंका को 89-16 से शिकस्त दी है. तीनों मुकाबले जीतकर India प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल शीर्ष पायदान पर मौजूद है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पड़ोसी मुल्क को घुटनों पर ला दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला, जिसका असर खेल पर भी नजर आ रहा है.
एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर के बीच बहरीन के मनामा में हो रहा है. हालांकि, कुछ प्रतियोगिताएं 19 अक्टूबर से ही शुरू हो गई हैं.
India 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ फिलहाल मेडल टैली में छठे पायदान पर मौजूद है. उज्बेकिस्तान 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि इंडोनेशिया 1 गोल्ड और 1 सिल्वर के साथ पदक तालिका में दूसरे पायदान पर है. फिलीपींस एक गोल्ड के साथ इस तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
India ने इन तीनों पदकों को कुराश में जीता है, जो कुश्ती का एक पारंपरिक स्वरूप है. महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में खुशी ने कांस्य पदक जीतकर India को पहला पदक दिलाया था.
इसके बाद महिलाओं के 52 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में कनिष्का बिधूड़ी ने उज्बेकिस्तान की मुबीनाबोनू करीमोवा को 3-0 से शिकस्त देकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पुरुषों के 83 किलोग्राम वर्ग में अरविंद ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के हिलोल दावलात्जोडा पर 10-0 के अंतर से जीत के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
–
आरएसजी
You may also like
बांग्लादेश में पाकिस्तान बना रहा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी, यूनुस के करीबी का खुलासा- 7 कैंपों में ट्रेनिंग जारी, निशाने पर भारत!
असम राइफल्स ने पूर्वोत्तर में कई उग्रवादी हमले किए नाकाम, उग्रवादी नेटवर्क ध्वस्त
एश्ले गार्डनर ने महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया
हरियाणा में एक लाख 81 हजार रुपये में बिकी थारपारकर नस्ल की गाय की बछिया, उम्र सिर्फ 11 महीने, खासियत जान लें
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस` जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके