New Delhi, 19 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जेन-जी से लोकतंत्र बचाने की अपील पर तीखा हमला बोला है. चुघ ने राहुल पर ‘हताशा, निराशा और कुटिल मानसिकता’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वे ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं और ‘हिंसक कल्पनाओं’ में खोए हैं.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने और करारी हार का सामना करने के बाद, राहुल गांधी हताशा, निराशा और कुटिल मानसिकता से मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे. वे हिंसक सपने देख रहे हैं. भ्रमपूर्ण मानसिकता में खोए हुए हैं.
तरुण चुघ ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी Prime Minister Narendra Modi की दूरदर्शी नीतियों के साथ मजबूती से खड़ी है. युवाओं की कड़ी मेहनत से India दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की नकारात्मक सोच का असर युवा पीढ़ी पर नहीं होने वाला है. हमारी युवा पीढ़ी विकसित India के संकल्प के साथ काम कर रही है, वे India विरोधी सोच रखने वालों के साथ नहीं है. India की तरक्की से भ्रष्ट युवराज मातम मनाने लगते हैं, मातम के गीत गाना शुरू कर देते हैं.
वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी की Thursday को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा कि वे तो ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले थे, लेकिन यह तो ‘खोखला पटाखा’ निकला. वे ‘झूठे ढिंढोरा’ पीट रहे हैं और ‘बेबुनियाद झूठ’ फैलाकर जनता को छलने के आदी हो गए हैं.
चुघ ने राहुल गांधी पर India के संविधान और न्यायपालिका का अपमान करने, India माता और इसके गौरवमयी इतिहास को न समझने, और ‘बाल बुद्धि’ के साथ देश को बदनाम करने का आरोप लगाया.
उन्होंने राहुल गांधी को ‘बाल बुद्धि’ कहकर व्यक्तिगत हमला बोला और उनके बयानों को ‘India विरोधी’ करार दिया. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता उन्हें कठोर सजा देगी.
चुघ ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल हर वो काम करते हैं, जिससे देश के लोगों को ठेस पहुंचे. टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं. India विरोधी नारे लगवाते हैं और फिर दिल्ली में टिकट देकर चुनाव लड़वाते हैं.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG की टिकटों में बढ़ोतरी, जानें पूरी जानकारी
सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?
Activa और Jupiter ख़रीदने का है प्लान? रुकिए! सरकार के एक फ़ैसले से हज़ारों रुपये बच सकते हैं
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख लीक? जानें कब आएगा पैसा
दीप्ति नवल ने फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में आए बड़े बदलावों पर साझा की अपनी राय