रायबरेली, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा विभाग की औषधि इकाई ने कोडीनयुक्त सिरप की 1.40 लाख शीशी की खरीद के मामले में रायबरेली जिले में कल्लू का पुरवा में स्थित अजय फार्मा एजेंसी को सील कर दिया है. इसके साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में कोडीनयुक्त सिरप के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी क्रम में Lucknow में चलाए गए अभियान के दौरान मामले की जानकारी होने पर औषधि निरीक्षक की टीम ने एजेंसी पर छापा मारा. टीम के आने की सूचना मिलने पर संचालक एजेंसी बंद कर फरार हो गया.
टीम के एजेंसी में पहुंचने पर एजेंसी बंद मिली, जिसके बाद एजेंसी को सील करने के साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. शुरूआती जांच में पता चला कि Lucknow की फर्म इंदिका लाइफ साइंस ट्रांसपोर्ट नगर से कोडीनयुक्त सिरप खरीदती थी.
ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने से बात करते हुए बताया कि मुखबिर से मोबाइल पर सूचना मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर अजय फाॅर्मा कल्लू का पुरवा में छापा मारा गया. टीम के पहुंचने से पहले ही एजेंसी संचालक मौके से फरार हो गया था. उसकी तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि एजेंसी के संचालक ने Lucknow की फर्म इदिका लाइफ साइंसेज ट्रांसपोर्ट नगर से 1.40 शीशी कोडीनयुक्त सिरप की खरीद की थी और इसको बेचने की फिराक में था. मौके पर टीम के सदस्यों ने एजेंसी में रखी दवाइयों की जांच की, जिसमें कोडीनयुक्त सिरप के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है.
शिवेंद्र प्रताप ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अजय फॉर्मा को सील कर दिया गया है. Police टीम भी मौके पर मौजूद थी. एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
बिहार चुनाव : महाराजगंज में परिवर्तन और समीकरणों की दिलचस्प कहानी
महिला विश्व कप: श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच बारिश से धुला, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
प्रशांत महासागर में बना La Nina! इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट जारी!
पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे ऋतिक रोशन, बुधवार को सुनवाई
5 साल पहले भागी बीवी पति के 35 लाख लेने उडकर आ गई, ढिठाई देख पीट लेंगे सिर