Lucknow, 3 अक्टूबर . Samajwadi Party के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उस social media पोस्ट का समर्थन किया है, जिनमें उन्होंने एनसीआरबी के आकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि दलितों पर अत्याचार में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले होते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. से बातचीत में उन्होंने कहा, “करणी सेना के लोग बुलडोजर लेकर दलित सांसद के घर पहुंच जाते हैं. वे कहीं जा रहे होते हैं तो उन पर हमला होता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती.” उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने की बात कही है.
फखरुल हसन चांद ने संभल की घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “संभल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा Government में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल निशाने पर हैं. वैध-अवैध के नाम पर इन स्थलों को टारगेट किया जा रहा है, जो गांधी के देश में ठीक नहीं है. बुलडोजर कार्रवाई केवल अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हो रही है.”
India और चीन के बीच सीधी उड़ान शुरू होने पर सपा नेता ने कहा, “पड़ोसी देशों से रिश्ते बेहतर होने चाहिए. इससे युवाओं को रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन भाजपा Government में पड़ोसी देशों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं.” उन्होंने रिश्तों को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘लोकतंत्र खतरे में’ वाले बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि जब भी भाजपा पर सवाल उठाया जाता है, वे आलोचकों को देशद्रोही कहते हैं. विदेश नीति विफल हो रही है, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग सवालों का जवाब नहीं देता. विपक्षी नेताओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष आवाज उठा रहा है और इससे भाजपा को तकलीफ होना स्वाभाविक है.
पूर्व Pakistanी क्रिकेट टीम कप्तान सना मीर के ‘आजाद कश्मीर’ वाले बयान पर सपा नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम पहले भी कह चुके हैं कि Pakistan के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. देश में अपने लोगों को खोने वाले भी यही चाहते हैं. Pakistan एक आतंकी देश है और India को उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.”
महिला विश्व कप में भारत-Pakistan मैच पर उन्होंने कहा कि सपा जनभावना के साथ है. हम क्रिकेट मैच पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन Pakistan के साथ मैच नहीं होना चाहिए.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के पीएम मोदी पर दिए बयान पर चांद ने कहा कि सपा को इस पर कुछ नहीं कहना. पीड़ित परिवार भी यही सवाल उठा रहे हैं कि Pakistan के साथ मैच नहीं होना चाहिए.
बरेली में हाई अलर्ट पर उन्होंने कहा, “प्रशासन की जिम्मेदारी है कि शांति बनी रहे. सपा इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन बुलडोजर कार्रवाई केवल अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हो रही है.”
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें