New Delhi, 22 सितंबर . एनसीपी शरद पवार गुट की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा मलिक ने ‘GST बचत उत्सव’ को लेकर केंद्र Government पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या इससे पहले भाजपा महालूट उत्सव मना रही थी.
सीमा मलिक ने से खास बातचीत के दौरान Prime Minister Narendra Modi के GST रिफॉर्म के साथ बचत उत्सव शुरू होने के बयान की आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि क्या अब तक भाजपा महालूट उत्सव मना रही थी. जब विपक्ष लगातार GST को कम करने की मांग कर रहा था, तब Prime Minister ने एक बार भी नहीं सुना.
उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ ज्यादा लगा दिया है, तब इनको लगा कि जो उत्पाद देश में पड़ा है, वह खराब हो जाएगा. इसलिए GST की दरों में कटौती की गई. आज देश के हर व्यक्ति को यह चीजें समझ में आती हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो यही कहूंगी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शरद पवार जो बोलते हैं बाद में वही होता है. ऐसे में Prime Minister को राहुल गांधी को अपना एडवाइजर रखना चाहिए.
सीमा मलिक ने स्वदेशी अपनाने की अपील पर Prime Minister मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक ऐसा Prime Minister जिसकी पोशाक से लेकर खानपान तक स्वदेशी नहीं है, वह स्वदेशी अपनाने की बात कर रहा है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister कह रहे हैं कि स्वदेशी अपनाओ, लेकिन वह सबसे ज्यादा विदेशी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. वह एक तरफ स्वदेशी की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ चीन से करोड़ों रुपए का एक्सपोर्ट करने की बात भी कर रहे हैं. स्वदेशी की बात तो हमारे बड़े लीडर लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी ने की थी. उनकी बातों को लोगों ने माना भी और स्वदेशी को अपनाया. सवाल इस बात का है कि जब एक छोटी-छोटी चीज विदेश से एक्सपोर्ट हो रही है तो स्वदेशी सामान को कैसे अपनाया जा सकता है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
बॉलीवुड अभिनेता Ranbir Kapoor के खिलाफ दर्ज होगा मामला! ये है मामला
जानिए 2 बच्चों के बीच कितना` होना चाहिए उम्र का अंतराल? जल्दी मां बनने के होते हैं ये नुकसान
Asia Cup 2025: Super 4, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11
PM Vishwakarma Yojana- PM Vishwakarma योजना के माध्यम से सरकार दे रही हैं 3 लाख तक का लोन, जानिए योजना के बारे में
डॉलर और रुपया बराबर होने पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव