New Delhi, 10 नवंबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Monday को दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे चली. बैठक में Haryana से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
पीएम से मुलाकात के बाद Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi 25 नवंबर को Haryana में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाई जा रही है, जिसके तहत 1 नवंबर से राज्य में चार स्थानों पर कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं.
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस जन-जन तक पहुंचे. Haryana प्रदेश में चार यात्राएं चलेंगी. एक यात्रा रोडी, सिरसा जिला से शुरू की है. दूसरी यात्रा पिंजौर, तीसरी यात्रा यमुना नगर, और चौथी यात्रा फरीदाबाद से शुरू होगी. अलग-अलग चार स्थानों से गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर उनके त्याग और राष्ट्र और धर्म के लिए दी गई कुर्बानी का संदेश जन-जन तक पहुंचे.
Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव विदेशों में भी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. Prime Minister दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे और Haryana में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
इससे पहले सीएम सैनी ने बताया कि Haryana में 15 नवंबर से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 10वां विश्व अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलने वाला है. यह जानकारी Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Monday को प्रेसवार्ता करके दी.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा, “पहली बार यह महोत्सव 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्म का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. 2014 में Prime Minister ने कुरुक्षेत्र के आगमन के दौरान कहा था कि गीता स्थली के तौर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.”
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का फैसला लिया था. 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक नौ वर्षों में इसकी सफलता और लोकप्रियता देखने को लगातार मिल रही है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

सीने मेंˈ जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं﹒

रोज 27KMˈ पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

ब्लड शुगरˈ तेज़ी से बढ़ने पर सबसे पहले करें ये काम, क्लिक कर तुरंत जान लें﹒

कन्फ्यूजन नेˈ ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण﹒

इन चीजोंˈ के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒




