जम्मू, 7 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने नॉर्थ ब्लॉक खेड़ी पंचायत में भारी तबाही मचाई. इस क्षेत्र में लगभग 200 घर खतरे की जद में हैं, जिनमें से 20 घरों की जमीन धंस रही है.
खेड़ी पंचायत में बारिश के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों को बेघर होने के कगार पर ला खड़ा किया है. प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनकी जीवन भर की कमाई इन घरों में लगी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.
भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर एक पीड़ित परिवार ने से खास बात की. उन्होंने बताया, “हमने अपनी पूरी जिंदगी की पूंजी इन मकानों को बनाने में लगा दी थी और अब सब कुछ तबाह हो गया. पिछले तीन दिनों से हम और हमारा परिवार कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ हैं. कई लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल रहा.”
पीड़ित परिवारों ने रोते हुए केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के Chief Minister से अपील की कि खेड़ी पंचायत की स्थिति पर तत्काल ध्यान दिया जाए. उन्होंने डर जताया कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो पूरा क्षेत्र तबाह हो सकता है.
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह से लगातार बारिश होने के कारण वे अपने घर छोड़कर बाहर आंगन में बैठे रहे. उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि कोई उनकी मदद के लिए आएगा.”
एक अन्य पीड़ित ने कहा, “लगभग 5 से 6 फीट जमीन अब तक धंस चुकी है. हमें उम्मीद है कि Prime Minister और Chief Minister जल्द राहत कार्य शुरू करवाएंगे.”
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है. सड़कें बंद हो गई हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है और कई पंचायतें पूरी तरह कट चुकी हैं. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. वहीं, Prime Minister जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
7.50 लाख रुपये के निवेश पर पाएं 6 लाख का रिटर्न, इस सरकारी स्कीम में मिल रहा है तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स
कोडी यूसुफ ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
Healthy Lifestyle : आपकी नसों में तो नहीं जम रहा कचरा? हार्ट अटैक से बचने के लिए आज ही बदलें ये 4 आदतें
PAK vs AFG: जिसकी वजह से कभी पूरे पाकिस्तान को होना पडा शर्मिंदा, अफगानिस्तान के खिलाफ चटकाई उसी ने हैट्रिक लेकर जीताया खिताब