रांची, 27 अप्रैल . झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता पाया गया. उसकी शिनाख्त भाकपा-माले के कार्यकर्ता डूंगी गांव निवासी 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा के रूप में हुई.
परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
राम सिंह मुंडा के बड़े भाई एवं भाकपा-माले के अड़की प्रखंड सचिव गुरुवा मुंडा ने बताया कि राम सिंह 23 अप्रैल की शाम शौच के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो शुक्रवार को थाने में सनहा दर्ज कराया गया था. दो दिन बाद कुछ लोगों ने डीलबुरु जंगल में उसका शव पेड़ से लटका देखा.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
मृतक के बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि राम सिंह मुंडा का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. राम सिंह मुंडा की पत्नी ने भी हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
रविवार को राम सिंह मुंडा का अंतिम संस्कार गांव में किया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुटे. पार्टी की ओर से राम सिंह मुंडा के पार्थिव शरीर पर भाकपा-माले का लाल झंडा समर्पित कर अंतिम विदाई दी गई.
अंतिम संस्कार में पार्टी के पंचपरगना एरिया कमेटी सचिव शुकदेव मुंडा, रामेश्वर मुंडा, दुलाल मुंडा, गौर सिंह मुंडा, दलगोविंद मुंडा, लखीमनी मुंडा, मंगला मुंडा, गौतम मुंडा, बोनो मुंडा, बुधनलाल मुंडा, सानिका मुंडा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
–
एसएनसी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा: वैंकूवर में कार के भीड़ में घुसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
कनाडा में कैसे होता है प्रधानमंत्री का चुनाव, जानिए रेस में कौन-कौन हैं शामिल
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ⤙
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती ⤙
यौन शक्ति बढ़ाने के लिए बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स