पुणे, 30 अगस्त . भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने Saturday को स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया है. इसके साथ ही महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी जगह बना ली.
पीई सोसाइटी के मॉडर्न पीडीएमबीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिक्स्ड डबल्स में सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने जापान के शुजी सवाडा और आओई बन्नो को 19-21, 21-12, 21-13 से शिकस्त दी. यह मुकाबला 49 मिनट तक चला.
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में वंश देव और श्रावणी वालेकर ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन बोर्निल आकाश चांगमई और जेनिथ एबिगेल को 16-21, 21-13, 21-19 से मात दी.
दोनों भारतीय जोड़ियों के फाइनल में पहुंचने से तय हो गया है कि मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड भारत के ही नाम होगा.
विमेंस डबल्स में आन्या बिष्ट-एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने जापान की अनरी यामानाका-सोना योनेमोटो की जोड़ी को 21-19, 22-24, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला 1 घंटे 22 मिनट तक चला.
अब भारतीय जोड़ी फाइनल में जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त आओई बन्नो और युजू उएनो से भिड़ेगी.
इस बीच, सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे अन्य भारतीय शटलर अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए. इसी के साथ टूर्नामेंट में उनका अभियान भी समाप्त हो गया.
विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर दीक्षा सुधाकर ने थाईलैंड की नौवीं वरीयता प्राप्त पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-11, 19-21, 21-9 से शिकस्त दी. वहीं, दियांका वाल्डिया ने हमवतन ऋषिका नंदी को 21-9, 13-21, 21-12 से हराया.
मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के बोर्निल आकाश चांगमई-जेनिथ एबिगेल की जोड़ी ने भव्या छाबड़ा और एंजेल पुनेरा की जोड़ी को 23-21, 21-17 से शिकस्त दी.
यह टूर्नामेंट पुणे डिस्ट्रिक्ट मेट्रोपॉलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन (पीडीएमबीए) की ओर से बीडब्ल्यूएफ, बीएआई और एमबीए के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने उलटफेरों के साथ दबदबा बनाया हुआ है.
–
आरएसजी
You may also like
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन
मध्य प्रदेश में दिए जाएंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा
वो बल्लेबाज, जिसके नाम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बेहतरीन औसत