Mumbai , 26 अक्टूबर . अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया की ‘बिग बैश लीग’ में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा कि किसी भारतीय के साथ Pakistanी भी खेलेगा.
Pakistan के ऑलराउंडर शादाब खान बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए आर अश्विन के साथ खेलेंगे. India और Pakistan के बीच हालिया तनावपूर्ण संबंधों के बीच शादाब और अश्विन किस तरह से एक दूसरे से पेश आएंगे ये देखने वाली बात होगी. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे युवा Pakistanी स्टार को भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा.
शादाब खान के अलावा भी कई Pakistanी क्रिकेटर बीबीएल में खेलेंगे. बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स, शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट, हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स, हारिस रऊफ मेलबर्न स्टार्स और मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे. शादाब के साथ पक्ष और अन्य Pakistanी खिलाड़ियों के साथ विपक्ष में खेलते हुए अश्विन किस तरह पेश आएंगे, इस पर भी नजर रहेगी.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद India और Pakistan के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. खेल के मैदान पर भी तनाव दिखने लगा है. हाल ही में यूएई में संपन्न एशिया कप में भारतीय टीम ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में जीतने के बाद एशिया कप का खिताब भी Pakistanी मूल के एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया था.
Pakistan ने भी अपनी सीनियर और जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप हॉकी और जूनियर विश्व कप के लिए भेजने से मना किया है. इस तनावपूर्ण माहौल में अश्विन किस तरह Pakistanी खिलाड़ियों के साथ संतुलन बिठाएंगे, इस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी.
–
पीएके/
You may also like

Ranji Trophy: ध्वस्त हो गया है 63 साल पुराना ये रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में पहली बार हुआ ऐसा

Petrol Diesel Price: 27 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल का भाव, बड़े शहरों में क्या हैं रेट

वजन घटाने, मुंह की बदबू मिटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने का आसान तरीका, जानिए सौंफ के पानी के अनगिनत फायदे

सीकर के नीमकाथाना में तीन महिलाओं ने कपड़े की दुकान में चोरी की, CCTV में कैद हुई घटना

पैसे उधार दिए लेकिन वापस नहीं मिले? ऐसे लें कानूनी तरीके` से आपका पैसा




