भागलपुर, 4 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की तरफ से शुरू की गई Chief Minister सात निश्चय योजना के अंतर्गत Chief Minister निश्चय सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को भी दिया जाएगा.
बिहार Government की इस योजना की शुरुआत के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में दिखाया गया. इस अवसर पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, जिला प्रबंधक डीआरसीसी भागलपुर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि बिहार Government की तरफ से चलाए जा रहे Chief Minister सात निश्चय कार्यक्रम के तहत Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अब स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) उत्तीर्ण युवाओं को भी योजना में शामिल कर लिया गया है.
यह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है. योजना के अंतर्गत 20-25 वर्ष की उम्र वाले उन युवक-युवतियों को शामिल किया गया है जो स्नातक हैं और बेरोजगार हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिल सकेगा जो या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी Governmentी या गैर-Governmentी नौकरी में हैं.
योजना के तहत लाभार्थियों को स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो सालों तक प्रति माह 1,000 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही बिहार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से उनको नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि राज्य Government का लक्ष्य हर साल लगभग 5 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाना है. इस योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपए सालाना का खर्च अनुमानित है. डीआरसीसी के अधिकारी ने बताया कि यह योजना दो अक्टूबर 2016 से लागू है.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
Delhi में मात्र 100 रुपये में मिल` जाते हैं शानदार जूते, ये 10 मार्केट हैं देश में सबसे सस्ती
गौतम गंभीर की वजह से रोहित शर्मा से छिनी गई वनडे टीम की कप्तानी? बीसीसीआई ने बताई हिटमैन को हटाने की असली वजह
HUDCO में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आवश्यक जानकारी
चौधरी भजनलाल: यूं ही नहीं कहते इन्हें सत्ता के रियल मैनेजर और राजनीति के चाणक्य
VIDEO: 11-0 कोई राइवलरी नहीं है, सूर्यकुमार यादव ने विमेंस मैच से पहले भी किया पाकिस्तान को ट्रोल