श्रीनगर, 10 अक्टूबर . केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Friday को श्रीनगर में 10वें अखिल भारतीय Police जूडो क्लस्टर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर Police न केवल आतंकवाद से लड़ रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रख रही है, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी बन गई है.
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देशभर से आए एथलीटों को संबोधित करते हुए उपGovernor ने कहा कि जम्मू-कश्मीर Police ने केंद्र शासित प्रदेश में औद्योगिक विकास और समग्र प्रगति के लिए एक शांतिपूर्ण और स्थिर समाज सुनिश्चित किया है.
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. शांति ने अभूतपूर्व प्रगति को संभव बनाया है और लोगों के जीवन में समृद्धि लाई है.”
उपGovernor सिन्हा ने देशभर में सुरक्षा परिदृश्य में हुए उल्लेखनीय सुधार के बारे में भी विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा, “वामपंथी उग्रवाद की जड़ें ध्वस्त हो गई हैं और India तीव्र आर्थिक विकास से प्रेरित प्रगति के एक नए युग का साक्षी बन रहा है. आतंकवादी सहायता प्रणालियों को नष्ट करने और सीमा पार घुसपैठ को रोकने के लिए Police, सेना और केंद्रीय सशस्त्र Police बलों के प्रयास सराहनीय हैं.”
खेलों के महत्व पर जोर देते हुए उपGovernor ने कहा कि यह लोगों के बीच सौहार्द, साहस, शांति और मैत्री की भावना को बढ़ावा देता है. खेल एकता की सार्वभौमिक भाषा है. अखिल भारतीय Police जूडो क्लस्टर जैसे आयोजन विविधता में एकता का जश्न मनाने और India की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान करते हैं.
उपGovernor ने युवाओं से करुणा और साहस जैसे गुणों को विकसित करने और अपनी प्रतिभा को राष्ट्र सेवा में समर्पित करने का आह्वान किया.
इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर Police द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जूडो, वुशु, पेनकैक सिलाट, ताइक्वांडो और कराटे जैसे खेलों में 2,000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर Police महानिदेशक नलिन प्रभात और Police तथा नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स