Lucknow, 29 अक्टूबर . नवाबों का शहर Lucknow अब ताकत, जोश और मनोरंजन के संगम का मैदान बनने जा रहा है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 24 जनवरी 2026 को पहली बार India में होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो ‘रणभूमि 1.0 : क्लैश ऑफ बाहुबलीज’, जहां India के योद्धा विदेशी दिग्गजों से सीधी टक्कर लेंगे.
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर होने वाला यह आयोजन न सिर्फ कुश्ती की परंपरा का उत्सव होगा, बल्कि खेल संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक भी बनेगा. Lucknow में Wednesday को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज सिंह (संस्थापक, रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत/बीजर बॉन्जर वर्ल्ड) ने कहा कि यह केवल एक शो नहीं बल्कि India की सबसे पुरानी खेल परंपरा कुश्ती को आधुनिक मंच पर पुनर्जीवित करने का अभियान है. अब समय है कि India अपने बाहुबली योद्धाओं के दम पर दुनिया को दिखाए कि असली ताकत क्या होती है.
उन्होंने कहा कि ‘द क्लैश ऑफ बाहुबलीज’ में दुनिया के दिग्गज फ्रीस्टाइल रेसलर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें अब तक क्रिस मास्टर्स (अमेरिका), जो ई. लीजेंड (कनाडा), ग्रेट अलोफा (समोआ, अमेरिका), कार्लिटो (प्यूर्टो रिको), ज़ुबरी (दक्षिण अफ्रीका), काउबॉय जे. स्टॉर्म (अमेरिका), और टी.जे. ट्रेमर (दक्षिण अफ्रीका) शामिल होंगे. इनके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे. India की ओर से टाइगर राप्ता और बारूद जैसे शीर्ष पहलवान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मार्क बील (चेयरमैन, डब्ल्यूडब्ल्यूपी/डब्ल्यूएडब्ल्यू दक्षिण अफ्रीका) ने कहा, “मैं हमेशा India में रेसलिंग शो लाने का सपना देखता था. India की संस्कृति, जोश और ताकत पूरी दुनिया को प्रेरित करेगी. यह आयोजन India और वैश्विक रेसलिंग जगत के बीच सेतु बनेगा.”
बता दें कि राज सिंह और अनिता सिंह की टीम का उद्देश्य भारतीय कुश्ती की गौरवशाली परंपरा को आधुनिक रूप में पुनर्जीवित करना और देश के युवा पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय मंच देना है. इसके साथ ही Lucknow में फ्रीस्टाइल प्रोफेशनल रेसलिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की योजना भी है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
 - Dularchand Yadav: कौन थे दुलारचंद यादव, जिन्हें कहा जाता था 'टाल का बादशाह', लालू और अनंत से होते हुए प्रशांत तक कैसे पहुंचे?
 - 1 रुपये में पूरे साल का JioHotstar, कुछ यूजर्स को मिला धमाकेदार ऑफर, ऐसे चेक करें
 - रायपुर : छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
 - यूनिटी मार्च वॉकथॉन के शुभारंभ पर बोले मुख्यमंत्री – एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में आगे आएं युवा
 - जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधूरा छोड़ा था, उसे PM Modi ने पूरा किया: Bhajanlal





