कोलकाता, 28 अक्टूबर . देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की घोषणा को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत किया है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) रात 12 बजे से लागू हो गया है. एसआईआर पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों में लागू किया गया है. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे वैध, कानूनी मतदाताओं का एक भी नाम नहीं हटाया जाना चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे अवैध मतदाताओं—चाहे वे बांग्लादेशी, Pakistanी, बांग्लादेशी या रोहिंग्या हों—का एक भी नाम नहीं रहना चाहिए.
आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने एसआईआर के कार्यान्वयन को लेकर Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोच रही हैं कि अफसरों के ट्रांसफर करने से एसआईआर रुक जाएगा तो ऐसा होने वाला नहीं है. अगर ममता बनर्जी सोच रही हैं कि बंगाल में एसआईआर रुक जाएगा तो ठीक है. एसआईआर नहीं होगा तो चुनाव भी नहीं होगा और चुनाव नहीं होगा तो President शासन लगेगा.
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल पार्टी एसआईआर को रोकने की कोशिश कर सकती है, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह जरूर होगा. एसआईआर पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे. हमारे बीएलओ और Governmentी अधिकारी बिना किसी डर के काम करेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाना है, बिहार के विपरीत, जहां दोहरे मतदान के प्रयास में 80 लोगों को जेल हुई थी. पश्चिम बंगाल में हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, और किसी भी विदेशी प्रभाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें कि चुनाव आयोग ने Monday को देश में दूसरे चरण में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की है. दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों को एसआईआर के अंदर कवर किया जाएगा. दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, Rajasthan , पुडुचेरी, Madhya Pradesh, लक्षद्वीप, केरल, Gujarat, गोवा, छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार में एसआईआर प्रस्तावित है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

बीसीसीआई का खुलासा, श्रेयस अय्यर की नहीं हुई सर्जरी, किस तरह रोकी गई फिर इंटरनल ब्लीडिंग?

तमिलनाडु में एक्टर विजय एमजीआर साबित होंगे या कमल हसन, फैसला अभी बाकी है

Israel-Hamas war: टूट गया सीजफायर समझौता, इजरायल ने कर दिया गाजा पर हमला, 26 लोगों की मौत

बाइकˈ इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण﹒

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आपराधिक समूह कमांडो वर्मेलो ड्रग कार्टेल के खिलाफ सैन्य और पुलिस अभियान में 64 की मौत




