सागर 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्रेम प्रसंग के मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. उपद्रवियों द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई, तो वहीं पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है. यहां दो अलग-अलग समुदायों के लड़का-लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शुक्रवार की रात को अपने घरों से भाग गए. यह मामला सामने आने पर शनिवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों में जमकर तोड़फोड़ की और कुछ घरों में आग तक लगा दी. तनाव काफी बढ़ गया और जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को सानौधा गांव भेजना पड़ा.
बताया गया है कि उग्र भीड़ ने कई घरों को निशाना बनाया, उनमें तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. इस क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
प्रेम प्रसंग में अलग-अलग समुदाय के लड़के और लड़की के शुक्रवार की रात को अपने-अपने घर से भागने की जानकारी शनिवार सुबह लगी. उस समय लड़की के घर वालों ने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया. इतना ही नहीं, लड़की का जिस लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसकी खोजबीन की तो पता चला कि लड़का भी घर से गायब है. गांव की लड़की और लड़के के गायब होने की जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने दूसरे समुदाय के मकान में तोड़फोड़ कर डाली.
कुछ मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में पुलिस जवान गांव में तैनात हैं और गांव पूरी तरह छावनी में बदल गया है. कई राजनेता भी यहां पहुंच रहे हैं. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ∘∘
जिस आईने में खुद को रोज निहारते है आप उसी को रखकर देखें तिजोरी में एक बार, वास्तु का है ऐसा ठोस उपाय जो कभी नहीं जाता खाली ∘∘
भारत की 9 खतरनाक धार्मिक यात्राएं, जहां हर कदम पर है खतरा, फिर भी हर साल पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु ∘∘
इन 3 राशि की लड़कियां शादी के लिए है परफेक्ट, शादी करते ही खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे ∘∘
शुक्रवार के दिन आपको धन लाभ होगा, जानिए अपना राशिफल…