Patna, 30 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक Gujarat के एकता नगर में ‘India पर्व’ का आयोजन किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सरदार पटेल का देश को एक करने, आज के India के निर्माण और ‘एक भारत’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था. इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती है. 2014 से हर 31 अक्टूबर को Prime Minister केवड़िया जाते हैं और सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के सामने एक परेड का आयोजन होता है. क्योंकि यह 150वीं जयंती है, इस बार विशेष आयोजन हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “गृह मंत्रालय ने तय किया है कि हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड का आयोजन होगा. परेड के दौरान सुरक्षाबल और राज्य Police बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे. यह परेड देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए है.”
Patna में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “इस बार रन फॉर यूनिटी को भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है. देश के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले, Police स्टेशन, स्कूल और यूनिवर्सिटीज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा.”
केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की, “एक से 15 नवंबर तक ‘India पर्व’ के दौरान अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा, जिसमें देशभर की जनजाति की सांस्कृतिक विविधताएं, खाद्य परंपराएं, पोशाक की परंपराएं, शिल्पकला, लोक कला और संगीत का अद्भुत समन्वय बनाया जाएगा.”
इस दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को देश की एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति बताया. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि सरदार पटेल देश के लिए एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं.”
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश की. उनके ‘India रत्न’ सम्मान को 41 साल तक टाला और उन्हें कोई स्मारक भी नहीं दिया. लेकिन Prime Minister मोदी के Gujarat के Chief Minister बनने के बाद ही उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के विजन को शुरू किया और सरदार पटेल स्मारक की स्थापना की.”
–
डीसीएच/
You may also like

भूमि शेट्टी कौन है, 'महाकाली' के रूप में देख मच गई हलचल, फिल्म में अक्षय खन्ना बने हैं असुरगुरु शुक्राचार्य

IND W vs AUS W Toss Winner: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

Womens World Cup 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल में टॉस हारी, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी बल्लेबाजी

बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने पर हाईकोर्ट की झारखंड सरकार को फटकार, पूछा-बिना लाइसेंस के कैसे चल रहे ब्लड बैंक?

Bihar Elections 2025: पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना, कहा- छठी मइया का अपमान नहीं सहेगा बिहार




