Mumbai , 31 जुलाई . मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया गया है. अदालत के इस फैसले पर आरोपी समीर कुलकर्णी ने कहा कि आज हमारी और हमारे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. अदालत ने हमारी बेगुनाही पर मुहर लगा दी है, जो हम पहले दिन से जानते थे.
उन्होंने आगे कहा कि अब हम लोगों की बेगुनाही देश के सामने आ गई है. हम लोगों को एक साजिश के तहत इस मामले में फंसाया गया था और आज हम लोगों को न्याय मिला है. हम न्यायपालिका का आभार जताते हैं. कांग्रेस पार्टी को इस साजिश के लिए देश की जनता के माफी मांगना चाहिए.”
वहीं बरी हुए सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय ने कहा कि हमें न्याय प्रणाली पर भरोसा था और आज सच्चाई की जीत हुई है.
उन्होंने कहा, “मैं भारतीय न्यायपालिका और अदालत का बहुत आभारी हूं. उन्होंने न्याय में मेरे विश्वास को बरकरार रखा और हमें बाइज़्ज़त बरी किया. हम न्यायपालिका, भारत की जनता और वकीलों के आभारी हैं. आज कोर्ट ने सच्चाई पर मुहर लगाई है. पिछली सरकार ने चुनावी राजनीति के लिए हमें फसाया, जो आरोप हमारे ऊपर लगे थे, वो एनआईए सिद्ध नहीं कर पाई और कोर्ट ने भी वही कहा है.”
वहीं कर्नल प्रसाद पुरोहित के पड़ोसी अंकुश मोहोल ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है. मैं उन्हें 25-30 सालों से जानता हूं. मैंने हमेशा कहा कि आज या कल, किसी दिन वे बरी हो जाएंगे. साजिश के तहत इस मामले को उछाला गया था और हमें बेहद खुशी है कि इस मामले में आज न्याय मिला है और सत्य की जीत हुई है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.”
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सातों आरोपियों को बरी किए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह मामला ही गलत था, इन सभी को बहुत पहले ही बरी कर दिया जाना चाहिए था. आज का फैसला स्वागत योग्य है. पूरा मामला तत्कालीन सरकार के इशारे पर आगे बढ़ा था, लेकिन आज के फैसले से न्याय की जीत हुई है.
मालेगांव विस्फोट मामले में सात आरोपियों को न्याय मिलने पर महंत महादेव दास बाबा ने कहा कि यह हर्ष, उत्साह और खुशी की बात है कि आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को न्याय मिला है.
–
एकेएस/जीकेटी
The post अदालत ने हमारी बेगुनाही पर लगाई मुहर, सच्चाई की हुई जीत : समीर कुलकर्णी appeared first on indias news.
You may also like
Congress: राहुल गांधी का बड़ा बयान, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं
फ़्लाइट में दाढ़ी-टोपी वाले शख़्स को थप्पड़ मारने का मामला, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया बयान
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
शाहरुख़ ख़ान ने पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भारत सरकार के लिए यह कहा
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न