Patna, 13 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल इस चुनाव में अपनी बढ़त बनाने को लेकर अभी से ही दांव-पेंच अपनाने में जुट गए हैं. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर भी चरम पर है.
इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 16 सितंबर से प्रस्तावित बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत भादो महीने में भी करने को लेकर कटाक्ष किया है.
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में पॉलिटिकल ड्राइवर बनने के बावजूद तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने नेता नहीं घोषित किया. अब राजनीतिक तनाव में और बेचैनी में तड़पकर वे यात्रा निकालने का निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के नाम की यात्रा की थी, अब यात्रा का स्वरूप बदलकर बिहार अधिकार यात्रा नाम दिया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के सामने राजनीति में बौने साबित हो गए हैं. जदयू नेता ने यात्रा के समय को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव यह यात्रा भादो महीने में जहानाबाद से शुरू करने वाले हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यह पितृपक्ष का समय है, तो ऐसा करने वाले लोगों का राजनीति में पिंडदान हो जाएगा.
उन्होंने यात्रा का समापन वैशाली में किए जाने को लेकर कहा कि इससे राजनीति में परिवारवाद का सर्वनाश हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में फ्लॉप खिलौना हैं, कितनी भी कवायद कर लें, बिहार की जनता नीतीश कुमार को ही पसंद करती है. तेजस्वी यादव की प्रस्तावित बिहार अधिकार यात्रा का प्रथम चरण 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होने वाला है और 20 सितंबर को इसका समापन वैशाली जिले में होना है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
ऋचा घोष का वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बना दिया गजब रिकॉर्ड
64 साल पहले इतने में मिलता था 10` ग्राम सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
धन आकर्षित करने वाला पौधा: क्रासुला के लाभ और देखभाल
भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक तट पर क्षेत्रीय खोज एवं बचाव अभ्यास का किया आयोजन
राजद और कांग्रेस गठबंधन की विश्वसनीयता पर जनता को कोई भरोसा नहीं : आरपी सिंह