जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा — प्रेम, करियर, कारोबार, परिवार और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी राशियों का विस्तृत राशिफल.
मेष (Aries)
व्यवसाय और नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. पदोन्नति की संभावना बन रही है. व्यसनों से दूर रहना लाभकारी रहेगा. संतान से जुड़ी चिंता दूर होगी. पठन-पाठन में थोड़ी कमजोरी रहेगी, पर कार्यक्षेत्र में संतोषजनक सफलता मिलेगी.
शुभांक: 2, 4, 6
वृषभ (Taurus)
कामकाज में आ रही बाधाएं अब दूर होंगी और प्रगति का मार्ग खुलेगा. अपने जरूरी कार्य सुबह-सवेरे निपटा लें. आर्थिक सुविधा में कमी रहेगी, पर मेहनत से काम बनेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
शुभांक: 3, 5, 7
मिथुन (Gemini)
यात्रा व मेल-जोल से लाभ मिलेगा. कार्य में गति और समाज में सम्मान बढ़ेगा. कारोबारी काम में थोड़ी बाधा से मानसिक अशांति रह सकती है, पर यात्रा शुभ रहेगी.
शुभांक: 2, 4, 6
कर्क (Cancer)
आर्थिक संकोच के बावजूद आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. प्रिय वस्तु या वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे. धार्मिक आस्था बढ़ेगी. पारिवारिक विवादों से बचें और धैर्य रखें.
शुभांक: 1, 5, 6
सिंह (Leo)
पुराना रुका लाभ आज मिल सकता है. खर्च अधिक रहेगा लेकिन लाभ के अवसर भी बढ़ेंगे. मित्रों से मुलाकात होगी. व्यवसायिक उन्नति और खुशियां बढ़ेंगी.
शुभांक: 3, 5, 7
कन्या (Virgo)
कामकाज की व्यस्तता बढ़ेगी जिससे तनाव हो सकता है. धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागेगी. श्रेष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. नए उद्योगों और अवसरों के योग बनेंगे.
शुभांक: 3, 4, 7
तुला (Libra)
मान-सम्मान बढ़ेगा. आय-व्यय समान रहेगा. सेहत उत्तम रहेगी. व्यापार में ध्यान देने से सफलता मिलेगी. पारिवारिक सदस्यों से थोड़ा मतभेद हो सकता है.
शुभांक: 3, 5, 6
वृश्चिक (Scorpio)
व्यापार में स्थिति नरम रहेगी. अपव्यय और चिंता से मन विचलित रह सकता है. संतोष रखें, सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सुझाव लाभदायक रहेगा. कर्ज से बचें.
शुभांक: 3, 5, 7
धनु (Sagittarius)
यात्रा लाभदायक रहेगी. अटके कार्य पूरे होंगे और आर्थिक लाभ संभव है. विरोधियों से सावधान रहें. कामकाज में सुधार होगा और सम्मान बढ़ेगा.
शुभांक: 2, 4, 6
मकर (Capricorn)
सुबह का समय शुभ रहेगा. कारोबारी कार्यों में प्रगति होगी. परिश्रम का फल मिलेगा. विवादों में न पड़ें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें. पुराना परिश्रम लाभ देगा.
शुभांक: 1, 5, 8
कुम्भ (Aquarius)
व्यापार में नई योजनाएं सफल होंगी. साझेदारी के काम में लाभ मिलेगा. नियोजित कार्य सरलता से पूर्ण होंगे. जोखिम से बचें. सेहत पर ध्यान दें.
शुभांक: 3, 5, 7
मीन (Pisces)
कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी. सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा. लेन-देन के मामलों में सफलता मिलेगी. भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर बनेंगे.
शुभांक: 1, 3, 5
You may also like

DLF The Dahlias: 380 करोड़ रुपये की डील... NCR के उद्योगपति ने गुरुग्राम में खरीदे चार नए फ्लैट, महंगी प्रॉपर्टी में दिल्ली-मुंबई को टक्कर

बेटी के जन्मदिन पर केक कटते ही पिता ने क्यों लगाई फांसी? 8 महीने पहले भाई ने भी दे दी थी जान

एनएचएआई की बड़ी उपलब्धि! टोल कलेक्शन की लागत वित्त वर्ष 2024-25 में 43 प्रतिशत कम हुई

घर से मंदिर हटवाया, पूजा नहीं करता... उत्तराखंड हाई कोर्ट में तलाक की अर्जी, महिला ने बताया संत रामपाल कनेक्शन

समीरा रेड्डी को मिली उनकी बेस्टी, गाय की बच्ची के साथ होती है दिन की शुरुआत




