Next Story
Newszop

देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह

Send Push

पालमपुर (हिमाचल प्रदेश), 24 मई . केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित सीएसआईआर-हिमालय जैव संपदा एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) में बायोचार और खादवर्धक उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने उत्पादन इकाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों से संवाद भी किया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह इकाई किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी और जैविक खेती को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने बताया कि सीएसआईआर-आईएचबीटी जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और यह इकाई उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वह इस समय कांगड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इससे पहले उन्होंने कांगड़ा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन किया.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ‘गद्दार’ कहने वाले राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेताज बादशाह की तरह हैं, जो बिना सोचे-समझे कुछ भी कह देते हैं. जिस व्यक्ति को देश से सच्चा प्रेम होगा, वह अपने ही देश के विदेश मंत्री को ‘गद्दार’ नहीं कहेगा. जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, तब राहुल गांधी ने उनकी बातों को दरकिनार कर चाइना एम्बेसी पर भरोसा जताया और उसी के माध्यम से एनजीओ चलाकर स्वयं को पालते रहे. ऐसे में वास्तव में गद्दारी किसने की, यह जनता अच्छी तरह समझती है.

राहुल गांधी के इस बयान पर कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है और कोई देश भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ, गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद को अपना चश्मा बदलने की जरूरत है. उन्हें यह जानकारी तक नहीं है कि भारत-पाक तनाव के दौरान कितने देश भारत के साथ खड़े थे, तनाव के दौरान दर्जनों देशों ने भारत का साथ दिया.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए. ऐसे बयान राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कभी पाकिस्तान की, तो कभी चीन की भाषा बोलते हैं और ऐसे लोग कभी भी देश के हितकर नहीं हो सकते.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now