वाशिंगटन, 18 अप्रैल . फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (एफएसयू) कैंपस में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
घायलों और हमले के आरोपी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध को गोली मारने के बाद पकड़ लिया.
लियोन काउंटी के शेरिफ वाल्टर मैकनील ने बताया कि हमले के आरोपी का नाम फीनिक्स इकनर है, जिसकी उम्र 20 साल है. वह एफएसयू का छात्र है और एक डिप्टी शेरिफ का बेटा है.
जांच में पता चला कि संदिग्ध ने अपनी मां के पुराने हथियार का इस्तेमाल किया, जो अब भी उसकी मां के नाम पर है. यह हथियार मौके पर मिला. उसके पास एक शॉटगन भी थी.
शेरिफ ने बताया कि डिप्टी शेरिफ पिछले 18 सालों से एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा शानदार तरीके से अपनी सेवा दी है.
शेरिफ मैकनील ने कहा कि अफसोस की बात है कि डिप्टी शेरिफ के बेटे ने हथियार का इस्तेमाल किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी शूटर लियोन काउंटी शेरिफ कार्यालय की युवा सलाहकार टीम का लंबे समय से हिस्सा रहा है और उसने कई ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया था.
शेरिफ ने कहा कि वह लियोन काउंटी शेरिफ कार्यालय से काफी जुड़ा हुआ था.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में जान गंवाने वाले दोनों लोग छात्र नहीं थे. अभी तक उनके नाम नहीं बताए गए हैं.
तल्हासी पुलिस ने करीब 3:15 बजे दोपहर में बताया कि कैंपस को सुरक्षित कर लिया गया है, लेकिन जांच के लिए अभी भी कई पुलिस एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं.
एफएसयू ने ट्वीट कर बताया कि अब कोई खतरा नहीं है.
विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्र संघ और कैंपस के कुछ अन्य भवनों में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि उन्हें अभी भी अपराध स्थल माना जा रहा है.
एफएसयू ने बताया कि पुलिस ने दोपहर करीब 12:01 बजे छात्र संघ क्षेत्र में सक्रिय शूटर की सूचना मिलने पर कार्रवाई की.
पुलिस ने बाद में बताया कि हमलावर ने सुबह करीब 11:50 बजे गोलीबारी शुरू की.
स्कूल ने कैंपस में मौजूद लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा, “सुरक्षित स्थान पर जाएं और अगले निर्देशों का इंतजार करें.”
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद करने और उनसे दूर रहने की सलाह दी है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile