उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). शनिवार तड़के से शुरू हुई तेज बारिश ने उदयपुर शहर और जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई मार्ग बंद करने पड़े. कैचमेंट एरिया में तेज पानी की आवक से झीलों और बांधों का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिसके चलते उदयसागर और मानसी वाकल बांध के गेट खोलने पड़े.
एकलिंगपुरा ब्रिज पर भरे पानी में 30 बच्चों से भरी स्कूल बस फंस गई. इस दौरान मौके से गुजर रहे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर बाहर निकाला और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह ही सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. अचानक छुट्टी से अभिभावकों और बच्चों को खासी परेशानी हुई.
बांधों के गेट खोले गएकैचमेंट एरिया में भारी बारिश से झीलों और बांधों का स्तर तेजी से बढ़ा.
-
उदयसागर बांध: गेट पहले 1-1 फीट खुले थे, जिन्हें बढ़ाकर 3-3 फीट और बाद में 5-5 फीट खोल दिया गया.
-
मानसी वाकल बांध: एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोल दिए गए.
-
झाड़ोल और ओगणा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर आ गए.
-
बदराणा और मोहम्मद फलासिया मार्ग बाधित रहे.
-
ओगणा से झाड़ोल जाने वाला थोबावाड़ा मार्ग बंद हो गया.
-
रोयली नदी के उफान पर आने से ओगणा-झाड़ोल मार्ग ठप पड़ा.
-
पड़ावली में वाकल नदी पर पुल के ऊपर से पानी बहने पर गोगुंदा-ओगणा मार्ग बंद कर दिया गया.
भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की. सलूंबर कलेक्टर ने भी क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की.
कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुलावास स्थित करमाल स्कूल की बाउंड्री वॉल देर रात तेज बारिश से गिर गई. गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
You may also like
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन हिंसक हुआ, प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत
Ashwini Vaishnaw's On Tik Tok Ban : टिक टॉक पर बैन को क्या हटाने जा रही है सरकार? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
अपनी जन्म तारीख` से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सत शर्मा ने बंगाली निवासियों से मुलाकात की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक प्रगति पर ज़ोर दिया
पवन शर्मा ने डोडा विधायक को फटकार लगाई, अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की