लंदन, 7 नवंबर . यूईएफए कॉन्फ्रेंस लीग में क्रिस्टल पैलेस ने एजेड अल्कमार को 3-1 से शिकस्त दी. इस्माइला सार इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने कुल दो गोल दागे.
इस मुकाबले का खाता मैक्सेंस लैक्रोइक्स ने खोला, जिन्होंने मुकाबले के 22वें मिनट गोल दागते हुए क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद इस्माइला सार (45+7) ने गोल करते हुए टीम को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया.
इस मुकाबले के 54वें मिनट एजेड अल्कमार की ओर से गोल करते हुए स्वेन मिजनंस ने क्रिस्टल पैलेस की बढ़त आधी कर दी थी, लेकिन तीन मिनट बाद इस्माइला सार ने अपना दूसरा गोल दागते हुए क्रिस्टल को मुकाबले में 3-1 से आगे कर दिया.
इसी के साथ क्रिस्टल पैलेस ने 3 अंक हासिल कर लिए. इस टीम ने अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. वहीं, एजेड अल्कमार को तीन मैचों में सिर्फ 1 जीत मिल सकी है.
इससे पहले क्रिस्टल पैलेस को एईके लारनाका के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैक्सेंस लैक्रोइक्स का मानना है कि पिछले मुकाबले में मिली हार ने टीम को वापसी के लिए प्रेरित किया है.
लैक्रोइक्स ने ‘टीएनटी स्पोर्ट्स’ से कहा, “हम यह जीत हासिल करने के बाद वाकई बहुत खुश हैं. हम अपने खेल से भी बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि सेलहर्स्ट में हर कोई गोल देखना पसंद करता है.
उन्होंने कहा, “हम वाकई बहुत खुश हैं. एईके लारनाका के खिलाफ हमारी हार थोड़ी दुखद थी, लेकिन हमने मैच से पहले कहा था कि हम इस मुकाबले को जीतकर फैंस को तोहफा देना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हर कोई इसका हकदार है. हमारी टीम इस समय अच्छी स्थिति में हैं. हमने लगातार तीन मैच जीते हैं. हम इससे बहुत खुश हैं. हम जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं. Sunday को हमारा डर्बी मैच है. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.”
–
आरएसजी
You may also like

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी ने शेयर किया हॉट वीडियो, सोशल मीडिया पर मची सनसनी!

सोनू सूद की नई फिल्म 'फतेह': एक्शन और मेहनत का अनोखा संगम!

Travel Tips: सर्दी के मौसम में करेंग जैसलमेर की सैर, इस कारण यादगार बनेगा टूर

शेफील्ड शील्ड : 8 साल में पहली बार, स्टीव स्मिथ को मिली न्यू साउथ वेल्स की कमान

सपा सरकार के करीबी, भर्तियों में धांधली के सरताज? UPPSC के पूर्व चेयरमैन अनिल यादव पर FIR, लगे ये संगीन आरोप




