भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए -मैटराइज द्वारा जारी सर्वे को लेकर BJP MP बलभद्र माझी ने इसकी प्रशंसा की है. सर्वे परिणामों को एनडीए की विकास-केंद्रित Government पर जनता के भरोसे का प्रतीक बताया है.
बलभद्र माझी ने कहा, “ -मैटराइज सर्वे जो बिहार में एनडीए की बढ़त दिखा रहा है, वह पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और Chief Minister नीतीश कुमार के राज्य के विकास में योगदान का परिणाम है. पिछले 11 सालों से पीएम मोदी पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा कर रहे हैं. भाजपा और जदयू की जोड़ी ने समावेशी विकास के लिए काम किया है और जनता इसका फर्क साफ देख रही है.”
Prime Minister Narendra Modi के Political जीवन पर बोलते हुए माझी ने कहा, “Gujarat के Chief Minister बनने से लेकर देश के Prime Minister बनने तक उनका सफर निस्वार्थ समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण है. इन वर्षों में उनका Political जीवन स्वच्छ और देश के प्रति समर्पित रहा है. उन्हें विश्व स्तर पर जो सम्मान मिला है, वह बेजोड़ है. हम दुआ करते हैं कि वे इसी जोश और निष्ठा से देश की सेवा करते रहें.”
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए मझी ने कहा, “जब पूरे देश में बिहार चुनाव की राजनीति गरमाई हुई है, तब राहुल गांधी पेरू और मलेशिया की सैर कर रहे हैं. India की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि वे खुद राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते. वे देश के लोगों के साथ खड़े होने की बजाय विदेशों में आराम फरमाना पसंद करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी अक्सर विदेशी धरती पर India की आलोचना करते हैं, जो उनकी देशभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान की कमी दिखाता है. उनके लिए राजनीति सेवा का काम नहीं बल्कि एक खेल है. India की जनता इसे अच्छी तरह समझती है और फिर से Narendra Modi के नेतृत्व में भरोसा जताएगी.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
राजस्थान के अस्पताल में आग लगने के मामले में अब तक क्या पता है, आठ लोगों की गई थी जान
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंत्री जयवीर सिंह ने कराया अखंड पाठ, बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा
सरदार पटेल की 150वीं जयंती होगी बेहद खास, दिल्ली सरकार आयोजित करेगी कई कार्यक्रम
मैं भारत का हर मैच खेलना चाहता हूं: वरुण चक्रवर्ती
भाजपा नेता पर हमला जनता का आक्रोश, टीएमसी पर नहीं लगाएं आरोप : कुणाल घोष