चंडीगढ़, 11 नवंबर . Haryana Police के ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ अभियान ने अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. विशेष कार्य बल (एसटीएफ) गुरुग्राम की टीम ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों, नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव, को गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपी गांव सैदपुर, जिला नारनौल के निवासी हैं और पिछले 11 महीनों से Police की गिरफ्त से फरार चल रहे थे. इन पर प्रत्येक के सिर 5,000 रुपए का इनाम घोषित था.
दरअसल, 5 दिसंबर 2024 को नारनौल कोर्ट परिसर में इन दोनों ने विरोधी गैंग के सदस्य अमित पुत्र सत्यपाल (निवासी सुराणी, जिला महेंद्रगढ़) पर जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद आरोपी लगातार स्थान बदलते रहे और गिरफ्त से बचने के लिए खुफिया नेटवर्क का सहारा लेते रहे. एसटीएफ गुरुग्राम ने तकनीकी निगरानी, cctv फुटेज और खुफिया सूचनाओं के आधार पर इनकी ट्रैकिंग की. 9 नवंबर 2025 को दोनों को सफलतापूर्वक काबू किया गया और आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए एसटीएफ इकाई बहादुरगढ़ को सौंप दिया गया.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास बेहद खतरनाक है. संजय उर्फ संजीव के खिलाफ लगभग 10 और नरेश कुमार के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. इस प्रकरण में थाना शहर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ में First Information Report संख्या 544/2024 धारा 109(1), 126, 191(2), 191(3), 61 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने गैंग के अन्य सदस्यों के संपर्कों का खुलासा किया है, जिससे Police को बड़े नेटवर्क का सुराग मिला है. एसटीएफ ने इनके मोबाइल फोन, हथियार और अन्य सामग्री जब्त की है.
राज्यव्यापी मुहिम ऑपरेशन ट्रैकडाउन में अब तक 209 खूंखार अपराधियों और 1173 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. केवल 10 नवंबर को ही 48 खूंखार और 179 अन्य आरोपी पकड़े गए. अभियान की शुरुआत 5 नवंबर को हुई, जब पहले दिन 32 बदमाश गिरफ्तार हुए. दूसरे दिन 24 खूंखार और 252 अन्य को हिरासत में लिया गया.
–
एससीएच
You may also like

UP 11 की Alto कार से पकड़ा गया परवेज अंसारी का सहारनपुर कनेक्शन, टेरर केस में कश्मीरी डॉक्टर की मुसीबत गहराई

दिल्ली को धमाके से दहलाया! जैश की लेडी कमांडर डॉक्टर शाहीन शाहिद की तस्वीर देखिए

इस्लामाबाद में सुसाइड ब्लास्ट: 12 की मौत, रक्षा मंत्री आसिफ बोले- 'ये वेक-अप कॉल'

धार्मिक अनुष्ठान के बहाने ले गया होटल में, रेप का वीडियो बनाया, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का सिलसिला

बिहार चुनाव: दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी से अधिक वोटिंग, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार




