New Delhi, 15 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, जिसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 10 विकेट हासिल किए.
पहले टेस्ट में 7 विकेट, जबकि दूसरे टेस्ट में 3 विकेट हासिल करने वाले सिराज ने कहा, “सच कहूं तो, यह सीरीज बहुत अच्छी रही. जब हम Ahmedabad में खेले, तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली. दिल्ली में हमें काफी ओवर फेंकने पड़े. मैंने जो भी विकेट लिया, वह पांच विकेट जैसा लगा. बतौर तेज गेंदबाज, जब आपको मेहनत के बाद इनाम मिलता है, तो आत्मविश्वास बढ़ता है. ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड’ जीतने पर खुशी भी होती है.”
सिराज ने बताया है कि टेस्ट ही उनका पसंदीदा फॉर्मेट है. हर छोटी उपलब्धि पर उन्हें गर्व होता है. उन्होंने कहा, “किसी भी उपलब्धि के बाद एक इंसान के तौर पर मुझे बहुत गर्व होता है. मैं इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करूंगा, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है. इसमें बहुत सारी चुनौतियां होती हैं. आपको पूरे दिन मैदान पर रहना होता है. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मेहनत करनी होती है. यह बहुत अलग है, लेकिन इससे मुझे गर्व भी होता है.”
‘बीसीसीआई टीवी’ की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीशन ने ड्रेसिंग रूम में सिराज को उनका मेडल प्रदान किया.
सिराज को बेजोड़ खिलाड़ी बताते हुए एन. जगदीशन ने कहा, “इस सीरीज में कई शानदार प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन अब बात सिर्फ एक ऐसे खिलाड़ी की है जिसने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. वह खिलाड़ी जिसके पास हर बार गेंद फेंके जाने पर बहुत जोश, साहस और आक्रामकता होती है. हर बार जब वह मैदान पर उतरे, उनका रवैया एक जैसा ही रहा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन हुआ, तो वह सबसे पहले सभी की पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाने वाले खिलाड़ी रहे.”
–
आरएसजी/डीएससी
You may also like
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट
कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल भेजने पर जताई गई आपत्ति
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन भारत में करने की सिफारिश की
राज्य में अवैध खनन चरम पर, कोड वर्ड से बांटे जा रहे ठेकेः बाबूलाल
दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के आगमन का उत्सव: कुलपति