New Delhi, 5 अगस्त . संसद के मानसून सत्र में लगातार हो रहे गतिरोध को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष सरकार पर संसद न चलाने का आरोप लगा रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष खुद ही कामकाज में बाधा डाल रहा है.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि भाजपा सरकार संसद चलाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. विपक्ष हमेशा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार उससे बच रही है. संसद को ठप कर देना लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए खतरनाक संकेत है.
इस बीच इंडी ब्लॉक की एक अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई. बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि एसआईआर (संवैधानिक संस्थाओं की रिपोर्ट) को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही Supreme court के एक न्यायाधीश द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर भी गहरी चिंता जताई गई.
गोगोई ने कहा कि Supreme court के जज का राहुल गांधी पर दिया बयान हैरान करने वाला था. यह राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की कोशिश जैसा है. जब सत्ता पक्ष जवाब देने से इनकार करता है, तो नागरिकों और विपक्ष को सवाल पूछने का पूरा अधिकार है.
इस बीच राज्यसभा में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों की उपस्थिति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने कहा कि हमने नोटिस दिया है कि संसद परिसर में सीआईएसएफ को दी गई अनुमति दुर्भाग्यपूर्ण है. विपक्ष ने इसका विरोध किया है और मांग की है कि सरकार इस पर खेद व्यक्त करे और आगे कभी भी अर्धसैनिक बलों को संसद में न बुलाया जाए. ऐसा करना तानाशाही से बस एक कदम दूर है.
हालांकि, भाजपा सांसद भीम सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी सांसद बार-बार सदन में बाधा डाल रहे हैं. सदन चलाने नहीं दे रहे. उन्हें अपने आचरण पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
भीम सिंह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटे 6 साल हो गए हैं और आज कश्मीर में शांति है, विकास है, पर्यटन बढ़ा है, रोजगार के अवसर बढ़े हैं. पहले यह स्वर्ग आतंक से लहूलुहान था, अब फिर से धरती का स्वर्ग बन गया है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बन चुका है. भाजपा सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं है. इन सब मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
–
पीएसके/केआर
The post संसद का मानसून सत्र: विपक्ष ने सरकार को घेरा, भाजपा ने कार्यवाही में बाधा डालने का लगाया आरोप appeared first on indias news.
You may also like
उत्तरकाशी हादसा: क्या है बादल फटना और किन इलाकों में पड़ता है इसका सबसे ज़्यादा असर?
धनुष की संपत्ति और जीवनशैली: जानें उनके बारे में सब कुछ
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया
चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश
ˈभारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड