कुशीनगर, 7 मई . भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आंतकवादियों के ठिकानों का लक्ष्य बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. इसे लेकर भारतीय नेताओं ने भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की है. इस ऑपरेशन पर योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि यह संवेदनशील समय है और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “हम भारत माता के वीर सपूत हैं. जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना था, उसका बदला हमने लिया. भारतीय सैनिकों ने बहनों के सिंदूर का बदला लिया और राखी की लाज रखी.”
दिनेश सिंह ने आगे कहा कि आज देश का हर भाई अपनी बहनों के साथ खड़ा है और भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. पूरी दुनिया महसूस करती है कि भारत को बिना कारण दुख दिया गया. हमने किसी को पीड़ा नहीं पहुंचाई. विश्व समुदाय चाहता है कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो.
वहीं यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शाहजहांपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सेना के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया.”
भूपेंद्र चौधरी वक्फ संशोधन बिल के जन जागरण कार्यक्रम में शामिल होने शाहजहांपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और देशहित को नजरअंदाज करते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उनका रवैया गैर-जिम्मेदाराना है. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.”
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. उन्होंने कहा, “हम सेना और जवानों द्वारा की गई कार्रवाई को सलाम करते हैं. हमें गर्व है और हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारी सेना ने वही किया जो भारत के लोग चाहते थे, जो हम सब चाहते थे. हम प्रधानमंत्री मोदी को भी दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने बिहार की धरती से देश से किया वादा पूरा किया.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
1 लाख रुपए किलो बिकती है ये सब्जी, बिहार का किसान कर रहा पैदा, जाने क्यों है इतनी महंगी ˠ
Aaj ka Mausam kaisa Rahega 8 May 2025: Delhi-NCR में भारी बारिश , यूपी-उत्तराखंड में भी मेघ बरसेंगे जमकर, जानें पूरा अपडेट
CSK vs KKR : चेन्नई 'किंग्स' ने कोलकाता को कराया मुश्किल इंतजार! केकेआर को सीएसके ने करीबी मुकाबले में हराया..
India-US Trade Deal Hint By Trump: भारत और अमेरिका में आज होगा व्यापार समझौता!, डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा और सम्मानित देश बताकर दिया संकेत
गज़ब! घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार ˠ