Mumbai , 28 सितंबर . Bollywood Actor रजनीश दुग्गल बहुत जल्द फिल्म ‘सायरा खान केस’ में दिखाई देंगे. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. बतौर फिल्म निर्माता पूर्व प्रधान न्यायाधीश स्वाति चौहान की यह पहली फिल्म है.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में Actor रजनीश दुग्गल ने से बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के किरदार को निभाने में उनको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
फिल्म के बारे में बात करते हुए Actor रजनीश दुग्गल ने से कहा, “‘सायरा खान केस’ उन दुर्लभ फिल्मों में से है जो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि एक ऐसी कहानी बताती है जो दिल को छूती है और वास्तविक जीवन के साहस व न्याय की मिसाल पेश करती है. जज स्वाति चौहान के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए विनम्रता और सीख से भरा अनुभव रहा. इसने मुझे एक ऐसे किरदार को जीने की चुनौती दी, जिसमें कहानी की भावनात्मक गहराई और सामाजिक बारीकियों को प्रामाणिकता के साथ पेश करना था. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस कहानी के संदेश से उतना ही जुड़ाव महसूस करेंगे, जितना मैंने इसे निभाते वक्त किया.”
रजनीश ने आगे कहा, “एक जटिल और नैतिक रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में फंसे किरदार को जीवंत करना बेहद कठिन था. एक पति की भूमिका निभाते हुए, मुझे उन फैसलों के गहरे परिणामों को दर्शाना पड़ा जो जीवन को प्रभावित करते हैं. मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं इस किरदार को पूरी ईमानदारी से पेश करूं, उसकी कमियों, आंतरिक संघर्षों और मानवीयता को सामने लाऊं, ताकि सायरा खान की कहानी, उनका संघर्ष और उसका व्यापक सामाजिक महत्व प्रामाणिक रूप से उजागर हो सके.”
इस फिल्म को करण राजदान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में पूनम दुबे, करण राजदान, आराधना शर्मा, राजीव वर्मा और मुकेश त्यागी भी हैं. इस फिल्म में एक मुस्लिम महिला की पीड़ा को दिखाया जाएगा, जिसे तीन तलाक के माध्यम से एकतरफा तलाक दे दिया गया और वह अपने बच्चों से दूर हो गई, जबकि उसके पति ने चार शादियां की थीं.
यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
–
जेपी/एएस
You may also like
4 मिनट की कॉल में अमेरिकी कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को निकाला, सवाल पूछने का मौका भी नहीं दिया
IBPS PO परीक्षा 2025: मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश` का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत