New Delhi, 28 अक्टूबर . बहरीन में आयोजित एशियाई युवा खेल में 17 साल की भूमिका नेहते ने देश को दो मेडल दिलवाए. एक मेडल उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता जबकि दूसरा ग्रुप में जीता. भूमिका धावक हैं. दौड़ते समय उनकी गति देख बड़े-बड़े विशेषज्ञ उन्हें भविष्य में ओलंपिक में देश के लिए मेडल की उम्मीद के रूप में देखते हैं.
भूमिका नेहते Maharashtra के नासिक की रहने वाली हैं. 5 साल पहले भूमिका ने कोच सिद्धार्थ वाघ की देखरेख में अभ्यास शुरू किया था. पिछले 5 साल की लगातार कड़ी मेहनत का नतीजा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर दिखने लगा है. भूमिका नासिक की पहली धावक है जिसने एशियाई खेल जैसे बड़े इवेंट में पदक जीता है.
बहरीन में आयोजित एशियाई युवा खेल में भूमिका ने दोहरी सफलता हासिल की. 200 मीटर दौड़ को 24.43 सेकंड में पूरा कर भूमिका ने देश के लिए कांस्य पदक जीता. इसके बाद 4×100 मीटर मेडले रिले में उनकी टीम ने 2.12 मिनट में दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता. टीम में उनकी साथी एडविना जेसन, शौर्य अंबुरे और तन्नू थीं. दोनों श्रेणियों में अपने चयन को मेडल जीत भूमिका ने सही साबित किया.
भूमिका इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने Patna में खेलो इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी 200 मीटर में प्रथम स्थान हासिल किया था. वहीं भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं जूनियर ग्रुप फील्ड चैंपियनशिप में भी 200 मीटर में रजत पदक जीता था. उनके प्रदर्शन के बढ़ते स्तर ने ही भविष्य में उनसे कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच पर पदक की उम्मीद जगाई है.
साइंस से 11वीं की पढ़ाई कर रही भूमिका के करियर की ये बस शुरुआत है. उनका सपना कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में देश के लिए पदक जीतना है. दौड़ एक ऐसी विधा है जिसमें ओलंपिक में किसी भी भारतीय महिला धावक ने अभी तक कोई पदक नहीं जीता है. पीटी उषा पदक के करीब जाकर चूक गईं थीं. संभव है भूमिका वह करिश्मा कर दिखाएं जिसे पीटी उषा नहीं कर सकी थीं.
भूमिका के कोच सिद्धार्थ वाघ ने भी उनसे ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद जताई है.
–
पीएके/
You may also like

मकर साप्ताहिक राशिफल, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, आय के नए स्रोत बनेंगे

दिल्लीः प्रोसेस महंगी, रिजल्ट कम? कृत्रिम बारिश को परमानेंट समाधान क्यों नहीं मान रहे एक्सपर्ट

पाकिस्तान-तालिबान बातचीत नाकाम... इस्तांबुल में बैठक छोड़कर भागी मुनीर की टीम, अफगानिस्तान में छिड़ेगी जंग?

ब्राजील में 'नार्को-टेररिज्म' के खिलाफ भयानक युद्ध, रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 मारे गए, 2500 सुरक्षा बल तैनात

13 साल बाद लौटा 'मृतˈ बेटा! सांप ने डसा था, परिवार ने गंगा में बहाया था, अब दरवाज़े पर खड़ा दीपू




