गयाजी, 21 अगस्त . केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा नकारात्मक सोचते हैं और बिना किसी ठोस मुद्दे के विरोध करते हैं.
संविधान संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से उठाए गए सवाल पर मांझी ने कहा, “तेजस्वी यादव को दिमागी फितूर है. वे सिर्फ विरोध करना जानते हैं. विपक्ष के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, फिर भी वे बेवजह के मुद्दे बनाते हैं, जो हास्यास्पद है.”
जीतन राम मांझी ने संविधान संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल सभी के साथ समान व्यवहार और न्याय सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों, जैसे बीडीओ, सीईओ, कलेक्टर या एसपी, को गलत काम करने पर सजा और निलंबन का सामना करना पड़ता है. इसी तरह, मंत्री, Chief Minister या प्रधानमंत्री के लिए भी समान नियम होने चाहिए. यह बिल हर दृष्टिकोण से उचित है.
जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय परिसर में बोधगया पहुंच रहे हैं और लगभग 13,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं. पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, विकास की सौगात लेकर आते हैं. यह बिहार का सौभाग्य है.
उन्होंने बताया कि गया जी को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी. इसमें अमृत भारत ट्रेन और वैशाली बुद्ध सर्किट को जोड़ने वाली ट्रेन शामिल है. इसके अलावा प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भी शुभारंभ होगा.
विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि नीति आयोग ने किसी भी राज्य को विशेष दर्जा न देने का नीतिगत निर्णय लिया है. फिर भी, पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए हर बार बड़े लक्ष्यों और योजनाओं के साथ आते हैं. उनका यह दौरा किसी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं, बल्कि विकास से जुड़ा है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होताˈˈ हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
MP weather update: महाकाल की नगरी उज्जैन सहित धार, श्योपुरकलां में भारी बारिश का अलर्ट, आधे प्रदेश जोरदार बारिश
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जा कर सकताˈˈ है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादीˈˈ से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसेˈˈ चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य