Lucknow, 7 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों और वाल्मीकि समाज को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सनातन संस्कृति का संदेश दिया.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से महर्षि वाल्मीकि के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. महर्षि वाल्मीकि ने पूरी दुनिया को सनातन संस्कृति का जो संदेश दिया है, आज भी जन-जन में वाल्मीकि रामायण के रूप में हर घर उसकी पूजा होती है. उन्होंने भगवान राम के चरित्र से दुनिया में सबसे पहले परिचित कराया है. उनका योगदान भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के लिए अतुलनीय है. ऐसे महापुरुष महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों और वाल्मीकि समाज को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
ब्रजेश पाठक ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”आज Lucknow में लालबाग वाल्मीकि एकता समिति द्वारा महाकाव्य रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के शुभावसर पर आयोजित “माल्यार्पण एवं प्रसाद वितरण” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटिश: नमन करते हुए प्रसाद वितरण किया.”
इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ”Prime Minister Narendra Modi की राष्ट्र साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. Prime Minister जी के सार्वजनिक जीवन के 24 वर्षों की राष्ट्र साधना की यह यात्रा न केवल एक राजनीतिज्ञ के रूप में आपकी प्रतिबद्धता, परिश्रम और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है, बल्कि देश के प्रति आपकी अटूट सेवा भावना और दूरदर्शिता का भी परिचायक है.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ”आपके 25 वर्षों की यह यात्रा करोड़ों देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. आपके नेतृत्व में India आत्मनिर्भरता, नवाचार और समग्र विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है. इस अवसर पर हम आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सतत सफलता की कामना करते हैं.”
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल
मप्र के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हुई
चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार