नोएडा, 12 अप्रैल . शहरी विकास और आधुनिक बुनियादी ढांचे के मॉडलों का अध्ययन करने के उद्देश्य से मंगोलिया से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा पहुंचा.
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद और ‘खुशिगतीन खुंडी’ फ्री ट्रेड इकोनॉमिक जोन की गवर्नर बतसुख सारांचिमेग और मंगोलियाई दूतावास की प्रथम सचिव बताबयार बोलोर शामिल थीं.
मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल को नोएडा के आधुनिक बुनियादी ढांचे, सतत विकास की नीतियों, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी और सार्वजनिक सुविधाओं की जानकारी दी गई. बैठक के दौरान चर्चा इस बात पर केंद्रित रही कि किस प्रकार नोएडा का विकास मॉडल मंगोलिया में एक नए शहर के निर्माण के लिए मार्गदर्शक बन सकता है.
दौरे के क्रम में प्रतिनिधिमंडल को नोएडा के प्रमुख आईटी परिसरों का भ्रमण भी कराया गया, जिससे उन्हें शहर की योजनाबद्ध विकास प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला. उन्होंने सेक्टर-16 में माइक्रोसॉफ्ट परिसर, सेक्टर-144 में एनएसएल टेकजोन और सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर परिसर का दौरा किया.
यह दौरा दोनों देशों के बीच शहरी विकास और योजना के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण और मंगोलिया के बीच इस तरह के विचार-विमर्श भविष्य में दोनों पक्षों को नई तकनीकों और रणनीतियों को साझा करने में सहायक होंगे.
इससे पहले प्रतिनिधिमंडल का स्वागत नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने किया. इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ संजय कुमार खत्री, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, स्वतंत्र कुमार (वित्त नियंत्रक), ओएसडी क्रांति शेखर, महाप्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, जीएम मीना भार्गव, एजीएम आर. पी. सिंह, तेजवीर सिंह एवं शोभा कुशवाहा भी उपस्थित रहे.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
Udaipur's Kiyana Parihar Creates History, Wins Bronze for India at World Blitz Chess Championship 2025
पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ RCB बनाम पंजाब का मुकाबला, 14-14 ओवर का हुआ मैच
सीटी स्कैन से बढ़ता है इस बीमारी का खतरा! प्रौद्योगिकी जीवन के लिए खतरा बन सकती है…
क्या आप तैयार हैं? 'विक्की डोनर' फिर से सिनेमाघरों में, यामी और आयुष्मान का जादू लौट आया!