बीजिंग, 25 अगस्त . चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इस जुलाई में चीनी बिजली बाजार में कारोबार की कुल मात्रा 6 खरब 24 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 7.4 प्रतिशत बढ़ी.
इसमें किसी प्रांत के अंदर बिजली की सौदा करने की मात्रा 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे थी, जो साल दर साल 7.3 प्रतिशत बढ़ी. प्रांत व प्रदेश पार बिजली की सौदा करने की मात्रा 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 7.9 प्रतिशत बढ़ी.
हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 25 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे थी.
इस जनवरी से इस जुलाई तक बिजली बाजार पर कुल कारोबार की मात्रा 35.9 खरब किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत थी.
सौदा करने वाली हरित बिजली की मात्रा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 42.1 प्रतिशत बढ़ी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
6000 में रशियन 2000 में इंडियन 500 में कमरा… व्हाट्सएप पर मिलˈ जाती थीं सुंदर लड़कियां फिर होता था गंदा काम
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमक मिलाने से जो होगाˈ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बहू ने अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगातीˈ है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
भदोही में युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर किया प्यार का इजहार
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5ˈ रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा