भुवनेश्वर/कोरापुट, 9 अगस्त . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी Saturday को राखी पूर्णिमा के अवसर पर कोरापुट जिले के jaipur में सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त का वितरण करेंगे. एक विशेष कार्यक्रम में Chief Minister 15 से अधिक लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान करेंगे. इसके बाद, सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 5,000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी.
Saturday को एक ही चरण में लगभग एक करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 5,000 रुपए जमा किए जाएंगे. सरकार ने उन महिलाओं को भी राशि देने की प्रक्रिया शुरू की है, जिन्हें पहली दो किस्त नहीं मिली थीं. जानकारी के अनुसार, अब तक करीब दो लाख पात्र महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई हैं. इन्हें शामिल करने के लिए सरकार जल्द ही एक नया सर्वेक्षण शुरू करेगी.
इसके अलावा, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी 93,000 महिलाओं को पेंशन लाभ के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को भेजा गया है.
सुभद्रा योजना के तहत अब तक 1,65,087 महिलाओं को पहली किस्त और 98,82,092 महिलाओं को दूसरी किस्त मिल चुकी है. पहली किस्त पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर और दूसरी किस्त इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वितरित की गई थी.
सरकार ने निर्णय लिया है कि सुभद्रा योजना की सहायता राशि हर साल राखी पूर्णिमा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी. इसी के तहत आज तीसरी किस्त लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी. यह योजना ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रहे.
इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि सुभद्रा योजना महिलाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार इसे और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
–
एसएचके/एएस
The post ओडिशा : सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त आज कोरापुट में वितरित होगी appeared first on indias news.
You may also like
तीजन बाई: पंडवानी के शिखर पर पहुंचने वाली पहली गायिका को क्या-क्या सहना पड़ा
मजेदार जोक्स: मैं तुमसे तलाक चाहती हूं
मेरठ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, भतीजा निकला आरोपी
राहुल गांधी के तीखे हमलों के बीच चुनाव आयोग ने 334 पार्टियों का शटर गिराया !!
राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी