जलगांव, 17 अगस्त . महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल जलगांव दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. भुजबल, डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ जलगांव दौरे पर आए. इस दौरे में मंत्री माणिकराव कोकाटे समेत सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल थे.
छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार के इस दौरे को स्थानिक स्वराज्य संस्था (स्थानीय निकाय) के चुनाव की तैयारी से जोड़ना गलत है. उन्होंने साफ किया कि हर पार्टी को अपना पक्ष मजबूत करने का अधिकार है और इस दौरे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
नासिक के गार्जियन मिनिस्टर (पालक मंत्री) को लेकर भाजपा नेता गिरीश महाजन ने हाल ही में बयान दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भुजबल ने कहा कि कौन पालक मंत्री बने, यह बहुत अहम मुद्दा नहीं है. अगर किसी जिले में एक ही पार्टी का बहुमत है, तो उसी पार्टी को गार्जियन मिनिस्टर का पद मिलना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 15 अगस्त और 26 जनवरी को सबसे ज्यादा झंडावंदन किया है. गिरीश महाजन के बयान से उन्हें कोई खास नाराजगी नहीं है.
जलगांव में एनसीपी (एसपी) के दफ्तर पर छगन भुजबल के स्वागत में एक बैनर लगाया गया. इस पर भुजबल ने कहा कि अगर शरद पवार गुट ने इसका विरोध नहीं किया, तो वह उनका धन्यवाद करते हैं. बैनर लगाना स्वागत की भावना दर्शाता है.
शरद पवार ने हाल ही में एक जनसभा में कहा कि उन्होंने ही वसंत दादा पाटिल की सरकार को गिराया था. इस पर छगन भुजबल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शरद पवार का यह बयान वसंत दादा पाटिल को बड़ा दिखाने वाला है.
उन्होंने कहा कि इसका कोई उल्टा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
गुलजार की फिल्म 'लेकिन' का संगीत: प्रेम, अकेलापन और यादों की यात्रा
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!