New Delhi, 21 अक्टूबर . देश के दक्षिणी तटीय इलाकों के लिए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर, दोनों ही क्षेत्रों में निम्न दबाव के असर से मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन सिस्टम्स के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल के तटीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से Tuesday की सुबह 5:30 बजे, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना. सिर्फ तीन घंटे बाद, सुबह 8:30 बजे तक यह सिस्टम और मजबूत होकर ‘वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया’ में बदल गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और 22 अक्टूबर की दोपहर तक, दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. यह डिप्रेशन उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, करैक्कल और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास समुद्र में बनेगा. इसके बाद अगले 24 घंटों में इसके तीव्र होने और आगे बढ़ने की संभावना है.
उधर, अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी एक अन्य वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम Monday से उसी स्थान पर बना हुआ है और Tuesday की सुबह 8:30 बजे तक वहीं पर मौजूद था.
पूर्वानुमान के मुताबिक, यह दबाव क्षेत्र अब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों में एक दबाव के रूप में विकसित हो सकता है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों में समुद्री स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए, मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाएं.
तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. साथ ही, तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं, जो नावों और छोटे जहाजों के लिए खतरा बन सकती हैं.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती