पटना, 12 अप्रैल . बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक को लेकर साफ कहा कि हम सीट शेयरिंग नहीं, विकास शेयरिंग की बात कर रहे हैं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर विकास हो, गरीबों का उत्थान और कल्याण हो, यही एनडीए सरकार की सोच है और इसी को लेकर बैठक है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है. वे यहां एक रैली को संबोधित करेंगे. इसमें मधुबनी जिला के अलावा आसपास के 10 जिलों के लोग भाग लेंगे. यहां पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों में जनता की सहभागिता और उसकी उपयोगिता को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा, जो बिहार के लिए लाभकारी और कल्याणकारी होगा.
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार में बिहार को बर्बाद करने के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि जो बर्बादी के प्रतीक हैं, वे बर्बादी शब्द के भावों को लोगों को समझा रहे हैं. राजद जब तक बिहार में रहेगा और राजद की कल्चर और सोच रखने वाली मानसिकता बिहार को सम्मान कभी नहीं दे सकती है.
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नवंबर में राजनीतिक अंत करने पर भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि वे ‘पॉलिटिकल पंडित’ हो सकते हैं. यह अहंकार जनता साफ कर देगी. प्रशांत किशोर की रैली को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको रैली करने का अधिकार है.
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक कार्टून साझा करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पैर पर खड़े हैं और उनके एक हाथ में ट्रॉफी है. इस ट्रॉफी पर लिखा हुआ है “कमजोर सीएम”. इसके अलावा इस कार्टून के पोस्ट के साथ लिखा है, “कमल कमाल, बर्बादी के 20 साल.” तेजस्वी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार को बेरोजगारी, पलायन, अपराध, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, बाढ़, महंगाई, पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी..
Shilpa Shetty's ₹6.7 Cr Bet on Mamaearth Now Worth ₹45 Cr+: Inside Her Smart Investment and Glamorous Look
दुख जीवन में कभी दस्तक नहीं देगा, बस आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें दिमाग में बैठा लें ∘∘
नेपाल में आरपीपी नेताओं का प्रदर्शन शांतिपूर्ण, सभी बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी
एनआरआई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 20.70 लाख की चोरी का माल किया बरामद